वृक्ष नहीं होंगे तो हम भावी पीढ़ी को स्वस्थ समाज नहीं दे पाएंगे : नातू

माधव साइंस कॉलेज में पौधारोपण के दौरान मौजूद अतिथि।

माधव साईंस कॉलेज में पौधारोपण कर मनाया बसंतोत्सव

उज्जैन, अग्निपथ। माधव साईंस कॉलेज में बसंत पंचमी को शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय, वसुंधरा हरियाली महोत्सव समिति, रूपांतरण सामाजिक संस्था एवं अडानी ग्रुप के संयुक्त प्रयास से 300 फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण कर बसंतोत्सव मनाया गया। पौधारोपण कार्यक्रम शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय के परिसर में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोकमान्य तिलक स्कूल के ख्यात शिक्षक दिवाकर नातू ने कहा वृक्ष नहीं होंगे तो हम भावी पीढ़ी को स्वस्थ समाज नहीं दे पाएंगे और न ही परंपरा सौंप पायेंगे। वृक्ष लगाना अति आवश्यक है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वसुंधरा हरियाली महोत्सव समिति प्रमुख मोहन मारू ने कहा कोरोना महामारी में हमने ऑक्सीजन की समस्या का सामना किया है अब हमें जागरूक हो जाना चाहिये।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि रूपांतरण संस्था के निदेशक पर्यावरणविद राजीव पाहवा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप लोग 3ए00ए000 प्रतिमाह ऑक्सीजन के डोनर हो गए हो। आपने 300 पौधें लगाए हैं। इससे समाज को 3 लाख प्रतिमाह ऑक्सीजन प्राप्त होगी। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में वृक्षदान दाता अडानी ग्रुप के अनिल महाजन ने कहा वृक्ष और पृथ्वी हमें जीवन भर देते हैं। उनके हम ऋणी है। जैव विविधता हेतु भी वृक्ष जरूरी है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अर्पण भारद्वाज ने कहा हम बसंत पंचमी को पृथ्वी का श्रृंगार कर रहे हैं। यही वास्तव में वसंतोत्सव है। सभी विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करते हुए एनसीसी छात्रा ने कहा पौधारोपण हमें बहुत अच्छा लगा। वृक्ष लगाना हमारा दायित्व है। हम दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. शशि जोशी ने किया। आभार केके पंवारए डिप्टी रेंजर, शासकीय नर्सरी क्षिप्रा विहार के द्वारा व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में अशोक देवड़ा, रोहित, अमित, नारायणसिंह मुवेल,एनसीसी अधिकारी डॉ. प्रमिला वघेल, डा. दीपेंद्रसिंह रघुवंशीए डा. जीवनसिंह सोलंकी, डॉ. रेखा खन्ना, डॉ.सीमा त्रिवेदी ने भी पौधारोपण किया। इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं एनसीसी के कैडेट्स ने भी पौधारोपण किया।

मयंक श्रोत्रिय एवं अनिल ने भी भागीदारी की। इस संयुक्त अभियान में 50 से अधिक वृक्षमित्रों ने भागीदारी की। बसंत उत्सव पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरूकता लाने का संयुक्त प्रयास किया गया।

Next Post

प्रतिमाएं हटाने के विरोध में 10 फरवरी को महाकाल क्षेत्र भी बंद

Sun Feb 6 , 2022
क्षेत्र के व्यापारियों व रहवासियों ने की बैठक-विहिप व बजरंग के समर्थन में आगे आए लोग उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर के बाहर प्रशासन द्वारा निर्माण व विस्तारीकरण के नाम पर प्राचीन सती माता सहित हनुमान प्रतिमा आदि हटाने व मंदिर तोड़े जाने के विरोध में उज्जैन शहर के साथ महाकाल […]