रथ पर सवार होकर श्री गरुड़ गोपाल जी ने किया नगर भ्रमण

महिदपुर, अग्निपथ। शुक्रवार को जांगड़ा पोरवाल समाज महिदपुर द्वारा नवनिर्मित मंदिर एवं धर्मशाला में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ हुआ । वेदाचार्य डॉ. पतांजली पांडे के आचार्यत्व में विधि विधान से पूजन कार्य प्रारम्भ किए गए।
प्रथम दिवस बैण्ड बाजे, घोड़ा बग्गी धर्म ध्वजा व कलश के साथ भगवान श्री गरुड़ गोपाल की शोभायात्रा व कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। फूलो से सज्जित रथ पर भगवान गरुड़ गोपाल को विराजित किया गया ।

पुरे नगर में जगह जगह समाजजनों द्वारा शोभा यात्रा व भगवान की अगवानी के लिए स्वागत द्वार, फ्लेक्स, धर्म ध्वजा से मार्ग सजाया गया । घर घर रंगोली बनाकर भगवान जी की शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। चल समारोह में बालिका मण्डल व युवतियां ढोल की थाप पर नृत्य व गरबा करते हुए चल रही थी । कलश यात्रा में महिला मण्डल, पोरवाल युवा संगठन के सदस्यों सहित समाज के वरिष्ठजन, नागदा, जावरा, आलोट, झारड़ा, उज्जैन, इन्दौर, उन्हेल, महिदपुर रोड, खारवा, खाचरौद, ताल, रतलाम आदि स्थानों के आमंत्रित समाजजन एवं नगर के प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। नगर में पोरवाल समाज द्वारा पहली बार निकाली गई कलश यात्रा में समाज जनों का उत्साह व उल्लास देखते ही बनता था । उपरोक्त जानकारी स्वस्तिक चौधरी ने दी।

Next Post

किसान के घर पर आधी रात में बदमाशों का धावा मारपीट कर लूट ले गए नगदी व आभूषण

Fri May 6 , 2022
बड़नगर, अग्निपथ। इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम ऊंटवास में गुरुवार – शुक्रवार दरमियानी रात में बदमाशो ने एक किसान के घर धावा बोला और किसान सहित महिला व बच्चे पर हमला कर वारदात को अंजाम देते हुऐ घर में रखे नगदी सहित सोने – चांदी के आभूषण लूट कर ले […]