महिदपुर जनपद पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्रों का किया वितरण

विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र देते अधिकारी।

महिदपुर, अग्निपथ। पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद गुरुवार को मतगणना पत्रको का सारणीकरण कर निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। महिदपुर जनपद पंचायत के 25 जनपद सदस्यों के साथ ही 118 निर्वाचित सरपंचों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

8 जुलाई को पंचायत चुनाव के मतदान के बाद केंद्रों पर मतगणना करने के साथ ही हार-जीत का फैसला ग्राम पंचायत स्तर पर तो पता लग गया था लेकिन निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना का सारणीकरण कर परिणाम की अधिकृत घोषणा के साथ ही निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।

महिदपुर जनपद पंचायत में ये सदस्य हुए निर्वाचित

  • वार्ड 1 प्रकाश पिता गोवर्धन लाल बपैया
  • वार्ड 2 भागवंता बाई बाबू दास गोगापुर
  • वार्ड 3 कुलदीप सिंह मेहरबान सिंह तरनोद
  • वार्ड 4 किशन सिंह नानू सिंह झुटावद
  • वार्ड 5 कंचन बाई जगन्नाथ बलाई खेड़ा
  • वार्ड 6 आशा कुंवर टीकम सिंह पंवार कंथारिया
  • वार्ड 7 गुड्डी बाई भैरूसिंह तारोट
  • वार्ड 8 रीना कुंवर बने सिंह श्रावण
  • वार्ड 9 जस्सुबाई मोहन सिंह इंदौख
  • वार्ड 10 नारायण सिंह पूरसिंह सिसोदिया बोलखेड़ा नाउ
  • वार्ड 11 कृष्णाबाई शिवनारायण सूर्यवंशी मकला
  • वार्ड 12 रेखा बाई बाबूलाल मकवाना रावत खेड़ी
  • वार्ड 13 किशोर पिता देवीलाल माली झारडा
  • वार्ड 14 रानी बाई बालू सिंह झरखेडी बैजनाथ
  • वार्ड 15 राजूबाई शिवनारायण अंडेरिया भीमा खेड़ा
  • वार्ड 16 बाबू पिता कालू सेमलिया
  • वार्ड 17 रीता विक्रम लाल बडगुर्जर भीमा खेड़ा
  • वार्ड 18 राजकुंवर बाई ओंकार जी कीटिया
  • वार्ड 19 प्रताप सिंह पिता मनोहर सिंह परिहार खेड़ा खजुरिया
  • वार्ड 20 हाकम सिंह भंवर लाल डोंगर खेड़ा
  • वार्ड 21 सीमा बाई कन्हैया लाल कल्ला पिपल्या
  • वार्ड 22 टिंकू सुमेर सिंह घोंसला
  • वार्ड 23 जगदीश पिता राधेश्याम पंवार जगोटी
  • वार्ड 24 चंदरबाई मोहनलाल जवासिया पंथ
  • वार्ड 25 लालू बाई बहादुर सिंह पंवार टांडा ।

Next Post

उच्च न्यायालय ने निलंबन आदेश के खिलाफ याचिका खारिज़ की

Fri Jul 15 , 2022
सहकारी बैंक कर्मचारी का नियम विरुद्ध निर्वाचन में भाग लेने पर किया था निलंबन धार, अग्निपथ। नियम के खिलाफ सहकारी संस्था का चुनाव लडक़र अध्यक्ष बनने वाले जिला सहकारी बैंक कर्मचारी की निलंबन के विरोध में लगाई याचिका उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी है। इस बीच लंबे समय से […]