नागदा नपा चुनावों में भाजपा ने मारी बाजी

नागदा, अग्निपथ। नागदा न.पा. चुनावों मे भा ज.पा. को 22 सीट पर जीत हुई कांग्रेसी सिर्फ अपने 13 ही उम्मीदवार जीता पाई। वही 1 निरदलिय उम्मीदवार जितने मे कामयाब रहा।

खाश बात यह रही की नगरपालिका चुनावों मे टिकट वितरन का कार्य पूर्ण रूप से विधायक दिलीपसिंह गुरजर के हाथ मे था सभी कांग्रेस उम्मीदवार विधायक के पंशद के थे। एक मात्र उम्मीदवार वार्ड 13 से पूर्व मंत्री बालावचन के कहने से दिया। वार्ड 13 मै कांग्रेस चोथे नमंवर रही। मनचाहे उम्मीदवार मैदान मे उतारने के बाद भी कांग्रेस मात्र 13 ही पारषद प्रतयशी जितने मै कामयाब हुई दुशरी ओर भा.ज.पा ने संगठन मे तालमेल बिठाकर नये चेहरो को मोका दिया और पुराने बडे नेत़ा और उनके परिवार जनो के टिकट काटकर रिकस ली। पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने उम्मीदवार वारो की जिम्मेदारी जिताने के लिए संगठन से नाराज नेताओं को वार्ड के प्रभारी बनाए जिससे भा.ज.पा. मे भीतरघात कम हुआ जिसके चलते भा.ज.पा. जितने में कामयाब हुई।

कई दिग्गज चुनाव हारे

नागदा न.पा चुनाव मे चोकाने बाले परिणाम भी आए वार्ड 19 मे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कार्य कारी सुवोध स्वामी मात्र 1 वोट से चुनाव हार गए वार्ड 13 के भा.ज पा उम्मीदवार दिनेश गुजर बडे अंतर से चुनाव हार गए वार्ड न.12 से मनोज राठी को भी हार का समना करना पडा।

ये हैं नए पार्षद

  • वार्ड 1 से बीजेपी उषा सिसोदिया
  • वार्ड 2 से बीजेपी गौरव यादव
  • वार्ड 3 से बीजेपी संतोष गेहलोत
  • वार्ड 4 से कांग्रेस अब्दुल शरीफ
  • वार्ड 5 से बीजेपी रामकुंवर
  • वार्ड 6 से कांग्रेस आसिफ हुसैन
  • वार्ड 7 से कांग्रेस रेखा राजकुमार
  • वार्ड 8 से कांग्रेस प्रमोद चौहान
  • वार्ड 9 से बीजेपी बबिता रघुवंशी
  • वार्ड 10 से कांग्रेस विशाल गुर्जर
  • वार्ड 11 से निर्दलीय सोहेल आजम
  • वार्ड 12 से बीजेपी शिवा पोरवाल
  • वार्ड 13 से बीजेपी मंजू गगरानी
  • वार्ड 14 से बीजेपी सीमा राणावत
  • वार्ड 15 से कांग्रेस अनिता मीना
  • वार्ड 16 से बीजेपी अंतिम मावर
  • वार्ड 17 से बीजेपी संध्या जोशी
  • वार्ड 18 से बीजेपी भावना रावल
  • वार्ड 19 में 1 वोट का अंतर से कांग्रेस ने री काउंटिंग मांगी
  • वार्ड 20 से कांग्रेस से सपना वासुदेव
  • वार्ड 21 से बीजेपी देवक़ूवर पटेल
  • वार्ड 22 से बीजेपी प्रकाश जैन
  • वार्ड 23 से बीजेपी शशिकांत मावर
  • वार्ड 24 से कांग्रेस दीपक पांचाल
  • वार्ड 25 से बीजेपी स्नेहलता सेंगर
  • वार्ड 26 से कांग्रेस से संदीप चौधरी
  • वार्ड 27 से बीजेपी सतीश कैथवास
  • वार्ड 28 से कांग्रेस की कौशल्या ठाकुर
  • वार्ड 29 से बीजेपी उषा यादव
  • वार्ड 30 से कांग्रेस श्याम कुँवर शेखावत
  • वार्ड 31 से बीजेपी सुभाष शर्मा
  • वार्ड 32 से कांग्रेस के रमाशंकर मालवीय
  • वार्ड 33 से कांग्रेस मेघा धवन
  • वार्ड 34 से बीजेपी साहिल
  • वार्ड 35 से बीजेपी गोलू यादव
  • वार्ड 36 से कांग्रेस की गोरी साहनी

Next Post

संविदाकर्मियों की बर्खास्तगी पर कोर्ट ने लगाई रोक

Wed Jul 20 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम से बाहर निकाले गए 15 संविदा कर्मचारियों को कोर्ट से स्थगन मिल गया है। कोर्ट के फैसले की प्रति नगर निगम पहुंचने के बाद इन्हें नौकरी पर रखा जाएगा या नहीं, इस पर आयुक्त फैसला लेंगे। इन संविदा कर्मचारियों को पिछले 7 महीने से वेतन भी […]
नगर निगम