सरपंच की हत्या में चार साल से फरार आरोपी इनामी बदमाश गिरफ्तार

धार, अग्निपथ। पुरानी रंजिश के चलते चार साल पहले सरपंच की हत्या के आरोपियों में शामिल फरार कुंवरसिंह निवासी बलवारी भूतियापुरा को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपये इनाम घोषित किया था।

जिले के सायबर क्राइम टीम व गंधवानी पुलिस दल ने आरोपी को शनिवार को उसके गांव बलवारी के श्मसान के पास से गिरफ्तार किया। दरअसल 30 जुलाई को सायबर क्राईम ब्रांच प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना गंधवानी के अपराध क्रमांक 371/18 धारा 302 भादवि में फरार नामदर्ज इनामी आरोपी कुंवरसिंह भील अपने गांव बलवारी खुर्द के पास श्मशान के पास खड़ा है।

मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ थाना प्रभारी गंधवानी रामसिंह राठौर एवं उपनिरीक्षक निहाल सिंह दंडोतिया को सूचना से अवगत कराया। सायबर क्राईम ब्रांच धार टीम व थाना गंधवानी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम बलवारी खुर्द के पास श्मसान के पास से मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा।

पूछताछ मे उसने अपना नाम कुंवरसिंह पिता स्व. अमरिया भाभर जाति भील उम्र 46 साल निवासी ग्राम बलवारी भूरलीघाटी फलिया थाना गंधवानी जिला धार होना बताया। आरोपी कुंवरसिंह से पूछताछ करते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर भूतियापुरा के रहने वाले नजरू सरपंच की हत्या करना कबूल किया और फरारी के दौरान गुजरात में मजदूरी का काम करना बताया।

इनका रहा सहयोग

आरोपी कुंवरसिंह भील को पकडऩे में सायबर क्राईम ब्रांच धार प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. गुलसिंह, आर. बलराम, आर. सर्वेशसिंह एवं थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक रामसिंह राठौर, उनि निहालसिंह दंडोतिया, आर. अम्बाराम, आर. किशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह था मामला

21 अक्टूम्बर 2018 को फरियादी गुलाब पिता नजरू भील निवासी भूतियापुरा बलवारी ने थाना गंधवानी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पुरानी रंजिश के चलते भूतियापुरा के रहने वाले सूरज पिता भीमसिंह भील व उसके 20-21 अन्य साथियों ने एकमत होकर मेरे पिता नजरू सरपंच को तीरकामठी व पत्थर से मार डाला।

गंधवानी थाने में मृतक के बेटे गुलाब द्वारा बताए गए 22 नामदर्ज आरोपियों के विरूद्ध थाना गंधवानी में अपराध क्रमांक 371/18 धारा 147, 148, 149, 120-बी, 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में दिनांक 27 जुलाई 2022 को सायबर क्राईम ब्रांच टीम एवं थाना गंधवानी टीम द्वारा आरोपी मेसरसिंह भील निवासी बलवारी को गिरफ्तार किया था। धार पुलिस ने प्रकरण में अब तक कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष एक फरार आरोपी की भी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

Next Post

महाकाल मंदिर में नागचंद्रेश्वर पुल बनकर तैयार, तिरंगा पट्टियों से सजाया

Sun Jul 31 , 2022
आज मध्य रात्रि में पूजन के बाद शुरू होंगे दर्शन, साल में एक दिन ही दर्शन देते है नागचंद्रेश्वर उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज मध्य रात्रि में नागपंचमी पर्व पर शिखर पर स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर मन्दिर के पट वर्ष में एक बार चौबीस घंटे के लिये […]