दिनदहाड़े सूने मकान में चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

देवास, अग्निपथ। जिले के विजयागंज थानान्तर्गत रालामंडल ग्राम में दिनदहाडेÞ लाखों रुपये की चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों ने वारदात को तब अंजाम दिया था जब परिवार घर में नहीं था।

पुलिस के अनुसार विजयगंज मंडी के ग्राम रालामंडल निवासी जितेन्द्र राठौड़ परिवार सहित 30 जुलाई को उज्जैन एक कार्यक्रम में गए थे। इसी दौरान दो शातिर चोर ने उनके घर से ताला तोडकऱ दिनदहाड़े 12 हजार रुपये नगदी और 10 लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी के जेवर चुरा ले गए थे। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल सिंह से गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित की।

टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही एवं खोजबीन करते हुए दो शातिर चोर शाकिर कय्यूम पिता मन्नू शाह तथा खाजू पिता सलीम शाह दोनों निवासी रालामंडल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उनके पास से नगदी और सोने चांदी की सामग्री और एक टवेरा वाहन जप्त की। शातिर बदमाश कयूम पर बीएनपी और कोतवाली में अपराध कायम है। खाजू पर कोतवाली में एक प्रकरण पहले से दर्ज है। दोनों ही शातिर अपराधी है

इस कार्रवाई में विजयागंज मंडी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मलखान सिंह भाटी और विजया गंज मंडी थाने से ईश्वर लाल पाठक, सगर खान, राजेश कनोदिया, मुकेश यादव, संजय मालवीय, सूरज राठौड़, लखन, हिमांशु कुशवाह, दिव्य राठौड़, चालक सुभाष बढ़ाना और साइबर सेल के सचिन चौहान शिव प्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

कोलवा से भोले डोंगरी तक निकली विशाल धर्म रक्षा हिंदू कावड़ यात्रा

Mon Aug 1 , 2022
कालापीपल/शुजालपुर, (राजाराम बारोड) अग्निपथ। सावन के महीने में बाबा भोले के मंदिरों में भक्तों का तांता लग रहा है। लोग बाबा भोले के भक्ति में ही ले नजर आते हैं। इसी तारतम्य में कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अलीसरिया स्थित मनकामेश्वर मंदिर भोले डोंगरी पर भी सोमवार को कांवड़ यात्रा […]