कारों में बैठकर जुआ खेलने आए 32 लोग गिरफ्तार, 1. 61 लाख रुपए व 9 कार जब्त

बदनावर(अलताफ मंसूरी)। लेबड़ नयागांव फोरलेन पर ग्राम घटगारा के पास होटलग्रीन मालवा में स्थानीय लोगों के साथ दूरदराज नगरों से जुआ खेलने के लिए आए 32 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 1लाख 61 हजार रुपए नकद व 9 कारें जप्त हुई।
धार जिला उप पुलिस अधीक्षक निलेश्वरी डावर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने यह छापा मारकर धरपकड़ की। बाद में गिरफ्तार जुआरियों को बदनावर पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से रात में ही अपराधी तत्वों में हडक़ंप मच गया।

इंदौर-उज्जैन जिले से भी आए जुआं खेलने

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में मोहसिन खलील खान जेल रोड बदनावर, योगेश सुखदेव सोलंकी महेश्वर, खालिद अब्दुल मजीद नागदा जंक्शन, बाबूलाल भेरूलाल जेल रोड बदनावर, मनीष रतनलाल झंडासेरी बडऩगर, मोहित पुरुषोत्तम पांचाल बडऩगर, कृष्णा शंकरलाल मेड़ा बालोदा, अजहर जहूर अहमद पंडरीनाथ इंदौर, वाहिद साबिर शेख नई आबादी देवास, कमल थावरचंद भोई नेहरू मार्ग सैलाना, मोहम्मद सईद मोहम्मद हमीद चंदननगर इंदौर, मोहनलाल कन्हैयालाल परदेसी चंदननगर इंदौर, आजाद मुरादशाह बडऩगर, शैलेंद्र धन्नालाल व्यास व्यास कॉलोनी बडऩगर, धीरज देवराम पाटीदार खेड़ा बदनावर, जुगनू मांगीलाल कछावा खौफ दरवाजा बडऩगर, राजेश कालूसिंह ठाकुर रघुवंशी कड़ोद, कैलाश मूलचंद भील जेल रोड बदनावर, प्रदीप अनोखी लाल डांगी बदनावर, मोहसीन खलील खान जेल रोड बदनावर, प्रकाश रतनलाल चौधरी बड़ी चौपाटी बदनावर, विजेंद्र जगदीश कुमावत सिरपुर इंदौर, संदीप रामेश्वर कुमावत लाबरिया, इलियास शेख सुल्तान अहमद एमजी कालोनी देवास, पुनीत लीलाधर माहेश्वरी गुमास्ता नगर इंदौर, असलम शेख रहमान शेख बड़वानी, साजिद खान साबिर खान सिविल लाइन देवास, वसीम वाहिद अहमद सेंट्रल कोतवाली फजलपुरा उज्जैन, मुज्जू रियाज मोहम्मद चंदननगर इंदौर, सईद साबिर मेव खाचरोद, पुरुषोत्तम कमलसिंह चौहान खाचरोद एवं समीरउल्ला खान रजा अहमद खान उज्जैन बताए गए हैं।
आरोपियों के कब्जे से 9 कार, ताश पत्ती एवं 28 मोबाइल भी जप्त किए गए।

आरोपियों से जब्त कारें थाना परिसर में रखी।

आरोपीगण के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों का जुर्म 7 वर्ष से कम सजा का होने से उन्हें नोटिस देकर रुखसत किया गया। जप्त शुदा कारों की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई गई है। डीएसपी डावर ने बताया कि मामले में आगे की कार्यवाही टीआई द्वारा की जाएगी। मुखबिर की सूचना पर यह छापा डाला गया। इस बारे में साफ नहीं हुआ है कि स्थानीय पुलिस को इस अड्डे के बारे में जानकारी नहीं थी।

Next Post

किरण मचार बनीं महिदपुर रोड स्टेशन पर पहली महिला पॉइंटस मेैन

Sat Nov 12 , 2022
स्टेशन से गुजरती सुपर फास्ट यात्री ट्रेन से लेकर गुड्स ट्रेन के लोको पायलट को दिया ओके का संकेत महिदपुर रोड, अग्निपथ। नगर के रेल्वे स्टेशन पर मेघनगर के मचार परिवार की किरण मचार ने अपने पिता की रेल्वे में शासकीय सेवा के दौरान असामयिक मृत्यु के उपरांत लंबे समय […]