अवैध नशे पर नकेल

कोदी में 193 किलो गांजा पौधे जब्त

धार, अग्निपथ। अंचल के विभिन्न इलाकों में पुलिस प्रशासन अवैध नशे के कारोबार पर नकेल कस रहा है। इसके चलते कहीं अवैध रूप से लगाए गांजे के पौधे जब्त किए गए तो कहीं शराब कारोबारियों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने लाखों के अवैध नशा सामग्री जब्त की है। थाना टांडा पुलिस ने ग्राम कोदी के रहने वाले शंकर पिता रणतिया भीलाला के खेत पर दबिश देकर 142 नग छोटे-बडे गांजे के पौधे कुल वजन 192 किलो कीमती करीब 6 लाख रू. के जप्त किए।

टांडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोदी के रहने वाले शंकर पिता रडतिया भीलाला ने रामसिंह पिता नानका भीलाला निवासी कोदी का कोदी की पहाडी के नीचे वाले खेत को हाकने के लिए 15 सालों से लिया हुआ है, जिस पर शंकर ने खेत में कपास व तुवर की फसलों में गांजे की भी खेती बो रखी है। थाना टांडा पुलिस टीम ने कल दिनांक 22 नवम्बर.22 को उक्त खेत पर दबिश देते कपास व तुवर की फसलों के बीच अवैध 142 नग गांजे के छोटे-बडे पौधे कुल वजन 192 किलो कीमती 6 लाख रू. को जप्त किया। थाना टांडा पुलिस खेत मालिक व खेती करने वाले दोनो आरोपियों के विरूद्ध स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 का पंजीबद्ध किया।

अवैध शराब जब्त कर 17 प्रकरण दर्ज किये गए

वहीं जिले में आबकारी विभाग के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष अभियान में अवैध शराब जब तक कर 17 प्रकरण दर्ज किए गए। सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में संयुक्त दबिश कार्यवाही हेतु गठित दो दलो द्वारा की गई कार्यवाही में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में ग्राम सुरजपुरा, दिलवरा डैम, धार बस स्टैंड व रतलाम रोड धार तथा छोटी बूटी, गुलज़ारी, उमरिया धरमपुरी में विधिवत दबिश दी गई । जिसमे कुल 16 केस धारा 34(1) के कायम किये तथा 01 प्रकरण धारा 34(2) क़ायम किया।

उक्त प्रकरणों में कुल 14000 किलोग्राम महुआ लाहन, 323 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 152 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई । जिनकी अनुमानित क़ीमत लगभग 8 लाख रुपए है।उक्त् कार्यवाही में सहायक जि़ला आबकारी अधिकारी राजेश जैन शम्भू लाल जाटव, गोपाल राठोर, चंदन मीणा आबकारी उप् निरीक्षक देवेंद्र चन्देले, देवेंद्र शर्मा, मनोज अग्रवाल, राजेंद्र चौहान, मुनेन्द्र सिँह जादोन, एस सिंगनाथ, रोहित मुकाती, एकता सोनकर, जितेंद्र भदोरिया एवं मुख्य आरक्षक र्औ आरक्षक साथ में उपस्थित रहे।

कपास के खेत से 8 लाख कीमत का गांजा बरामद

बदनावर, अग्निपथ। बदनावर पुलिस नशाखोरी को लेकर लगातार अभियान चला रही है। इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कपास के खेत मे पड़े करीब 8 लाख के गांजे के पौधे जब्त किए।

ग्राम पंचायत दोतरिया के मजरे झिकली में मुन्नालाल पिता शंभूलाल भील के खेत से कटे हुए गांजे के 330 पौधे जप्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को देखकर दूरी का फायदा उठाते हुए आरोपी भाग निकला। भैंसोला चौकी प्रभारी एसआई चांदनी सिंगार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी ने अपने खेत पर गांजे के पौधे लगा रखे हैं तथा उन्हें अब काटकर बेचने वाला है।

सूचना पर टीआई दिनेशसिंह चौहान के निर्देशन में पुलिस टीम ने दबिश दी तो मौके पर पाया कि आरोपी पौधे काटकर कपास की फसल के बीच में पटक रहा था। पुलिस को देखकर वह भाग निकला। बाद में पुलिस ने पौधों के 330 नग जप्त किए। जिनका वजन 172 किलोग्राम व कीमत 8 लाख रुपए बताई गई। आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। टीआई डीएस चौहान ने बताया कि पुलिस लगातार नशाखोरी के खिलाफ अभियान चला रही है।

Next Post

धार नगर पालिका के वार्ड आरक्षण में बड़ा उलटफेर एससी के लिए आरक्षित वार्ड 26 अब ओबीसी महिला

Wed Nov 23 , 2022
धार, अग्निपथ। नगर की सरकार को लेकर आरक्षण की प्रकिया शुरू हो चुकी है बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में पहले दिन धार शहर के वार्डो को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आरक्षण प्रक्रिया की शुरुआत की गई। एससी के लिए वार्ड 6 और 30 कर दिया गया है। इनमें वार्ड […]