शराब तस्कर स्कार्पियो कार व 15 पैटी शराब सहित पुलिस गिरफ्त में

बडऩगर, अग्निपथ। बडऩगर पुलिस द्वारा बडऩगर-पीरझलार रोड पर अवैध रूप से स्कोर्पियो कार में ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब जब्त की। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर कार भी जब्ती में ली है।

पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में शराब तस्करी के संबंध मे लगातार धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भुरिया व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडऩगर रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनीष मिश्र व थाना बडऩगर पुलिस टीम द्वारा बडऩगर-पीरझलार रोड पर अवैध रूप से स्कार्पियो कार में ले जाई जा रही कुल 15 पेटी अंग्रेजी शराब (5 पेटी ब्लेण्डर प्राईड, 4 पेटी बेकार्डी रम, 4 पेटी रायल स्टेज, एक ओल्ड मंक व रायल चैलेन्ज) मय स्कोर्पियो कार सहित एक इंदौर निवासी आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।

घेराबन्दी कर पकड़ा

02 जनवरी को रात्री मे मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि इंदौर से एक सफेद रंग कि स्कार्पियो कार अंग्रेजी शराब भरकर बडऩगर तरफ आ रही है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते थाना प्रभारी मिश्र व पुलिस टीम द्वारा आरोपी को बडऩगर – पीरझलार मार्ग पर घेराबंदी कर पकड़ा। स्कार्पियो कार से 15 पेटी अंग्रेजी शराब कीमत 02 लाख रुपए मय स्कोर्पियो कार के बरामद कर धारा 34 (2) आबकारी अधी. का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर शराब तस्करी के संबंध मे पुछताछ हेतु पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। कार सहित जब्त कुल माल की कीमत 12 लाख रुपए है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मिश्र, उनि सुरेन्द्र गरवाल, सउनि महेश सिंह चौहान आरक्षक विजय जाट, महेश मौर्य, अजय चौहान, सैनिक भुपेन्दर बैरागी, अमरसिह व बनेसिंह की सराहनीय भुमिका रही है।

Next Post

जनपद पंचायत अध्यक्ष के पति पर छेड़छाड़ व धमकाने का प्रकरण दर्ज

Tue Jan 3 , 2023
गिरफ्तारी को लेकर रहवासियों ने दिया ज्ञापन धार, अग्निपथ। जिले के राजगढ़ के एक मोहल्ले में दो बहनों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यह छेड़छाड़ किसी युवक ने नहीं बल्कि भाजपा समर्थित जनपद पंचायत अध्यक्ष पति देवा सिंगाड़ ने की है। बालिकाओं की रिपोर्ट पर पुलिस ने अध्यक्ष […]