घर में घुसकर धमकार चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश

बडऩगर, अग्निपथ। घर में घुसकर रुपये लूटने वाले दो आरोपियों को बडऩगर पुलिस ने गिरफ्तार कर रूपये भी बरामद किये है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडऩगर रवीन्द्र बोयट के मार्गदर्शन मे बडऩगर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्र व टीम द्वारा 10 जनवरी को गिरफ्तार दो आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोबाईल व चोरी गए रुपये कुल 9 हजार 750 रुपये बरामद किए हैं। वारदात का मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार गोवर्धन पिता रामेश्वर गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 60 साल निवासी ग्राम टोकरा (बडऩगर) के घर में फसलों के पैसे रखे थे। 29 दिसंबर 2022 को शाम करीबन 7 बजे 3 अज्ञात व्यक्ति गोवर्धन के घर के चौक में से आये और गोवर्धन के साथ मारपीट कर कमरे में बर्तन रखने की अलमारी में रखे हुये 90 हजार रूपये, पासबुक, आधार कार्ड, वोटर आईडी अपने साथ ले गये। मामला गंभीर होने से टीम गठित कर सायबर सैल उज्जैन द्वारा तकनीकी सहायता एवं मुखबिरों से जानकारी लेकर अथक प्रयास किये बाद आरोपीगणों से पूछताछ की गई जिन्होंने जुर्म स्वीकार किया। बाद आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त दो मोबाईल व नगदी रुपये कुल 9 हजार 750 रुपये जब्तकर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।

इस कार्य में पुलिस टीम निरीक्षक मिश्र, उपनिरीक्षक एस.एस. गरवाल, उपनिरीक्षक जितेन्द्र पाटीदार, उपनिरीक्षक भूरिया मोहरे, उपनिरीक्षक शैतान सिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश मीणा, आरक्षक महेश मौर्य, आरक्षक नितेश रायकवार, आरक्षक अजय चौहान, आरक्षक मोतीलाल वर्मा, आरक्षक गिरधारी कनेल, आरक्षक विजय जाट, आरक्षक संदीप बामनिया, आरक्षक रुपेश पर्ले, नगर सैनिक अमरसिंह की भूमिका रही।

Next Post

ट्रक सहित लाखों के माल की चोरी मामले में एक गिरफ्तार

Wed Jan 11 , 2023
धार, अग्निपथ। ग्राम धुलेट में ढाबे के बाहर खडे ट्रक चोरी के मामले में राजगढ पुलिस ने ट्रक सहित लाखों रुपए के माल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है। दरअसल राजगढ़ थाना अंतर्गत 7 जनवरी […]