नए पुरातत्व संग्रहालय की आज नींव रखेंगे राज्यपाल

विक्रम विवि के शिक्षा समागम में शामिल होने पहुंचे उज्जैन

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय के पुरातत्व संग्रहालय का स्वरूप जल्द ही बदल जाएगा। लगभग 14 करोड़ रूपए की लागत से पुरातत्व संग्रहालय के नए भवन निर्माण सहित नई विथिकाओं का निर्माण किया जाएगा। बुधवार को राज्यपाल मंगूभाई पटेल इस कार्य की नीवं रखेंगे। वे विक्रम विवि द्वारा आयोजित शिक्षा समागम में शामिल होने के लिए मंगलवार शाम को ही उज्जैन पहुंच गए है।

विक्रम विश्वविद्यालय के पुरातत्व संग्रहालय में उज्जैन के इतिहास से जुड़े कई तथ्य मौजूद हैं। संग्रहालय को आने वाले दिनों में सरकार 14 करोड़ रुपये की लागत से संवारने का कार्य किया जायेगा। संग्रहालय को अत्याधुनिक रूप देने एवं संरक्षित प्रतिमाओं और अवशेषों को संरक्षित रखने के लिये उच्चशिक्षा मंत्रालय द्वारा यह राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि से विक्रम विश्वविद्यालय के विक्रम कीर्ति मन्दिर स्थित पुरातत्व संग्रहालय में रखी पुरातात्विक धरोहरो को विभिन्न विधिकाओं में प्रदर्शित किया जाएगा।

विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान एवं विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा समागम में राज्यपाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह आयोजन बुधवार सुबह 10.30 बजे से स्वर्ण जयंती सभागार, विक्रम विश्वविद्यालय, में होगा। आयोजन में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव भी बतौर अतिथि शामिल होंगे। बीज वक्तव्य इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के कुलपति प्रोफेसर प्रकाशमणि त्रिपाठी देंगे। विशिष्ट उपस्थिति विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय एवं विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के महासचिव प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा की रहेगी।

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग और मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में उद्घाटन के पश्चात क्रमश: मध्याह्न 12.15 बजे एवं दोपहर 2.15 बजे दो तकनीकी सत्रों में वक्तागण विशिष्ट व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम का समापन शाम 4 बजे स्वर्ण जयंती सभागार, विक्रम विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।

विशिष्ट अतिथि महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान के सचिव प्रोफेसर विरुपाक्ष जड्डीपाल होंगे। विशिष्ट उपस्थिति विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर कैलाश चंद्र शर्मा एवं विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय की रहेगी। भारत अध्ययन केंद्र के निदेशक डॉ सचिन राय एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ रमण सोलंकी है।

पुराना वैभव दर्शाएगा पुरातत्व संग्रहालय

  • विक्रम विवि के पुरातत्व संग्रहालय में पांच लाख साल पुराना विश्व प्रसिद्ध हाथी का मस्तक, गेंडे का सिंग, दरियाई घोड़े का दांत, जंगली भैंसे का जबड़ा एवं अन्य 200 जीवाश्म तथा अन्य अवशेष है, जिन्हें विभिन्न विथिकाओं में प्रदर्शित किया जायेगा।
  • इसके अलावा संग्रहालय में भीम बैटका के पुरातात्विक उत्खनन में डॉ.विष्णु श्रीधर वाकणकर द्वारा एकत्रित आदि मानव के द्वारा निर्मित प्रस्तर औजारों को भी प्रदर्शित किया जायेगा।
  • उज्जैन के राजा चंडप्रद्योग के काल में निर्मित लकड़ी की दीवार एवं बंदरगाह के अवशेष के रूप में गढक़ालिका क्षेत्र स्थित शिप्रा नदी के तट से प्राप्त 10 ल_े जो कि 2600 वर्ष पूर्व के हैं, वह भी संग्रहालय में प्रदर्शित किये जायेंगे।
  • उज्जैन के ग्रामीण क्षेत्रों में कायथा, महिदपुर, आजाद नगर, रूणिजा, सोडंग, टकरावदा के उत्खनन के साथ प्राप्त चार हजार वर्ष पुरानी पुरातात्विक सामग्री प्रदर्शित की जायेगी।
  • इसके अलावा संग्रहालय में दुर्लभ प्रस्तर 472 प्रतिमाएं जो कि मौर्यकाल से लेकर मराठाकाल तक की है, इन्हें भी नवनिर्मित विथिकाओं में प्रदर्शित कर संग्रहालय को भव्य बनाने की योजना बनाई गई है।
  • प्रथम चरण में 7.5 करोड़ रुपये की लागत से भवन निर्माण तथा 6.5 करोड़ रुपये की लागत से इंटीरियर कार्य कराया जायेगा।

महामहिम की संभाग आयुक्त, कलेक्टर आदि ने की अगवानी

राज्यपाल मंगुभाई पटेल मंगलवार 17 जनवरी को अपराह्न में पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पर पहुंचे। हेलीपेड पर संभागायुक्त संदीप यादव, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत कर अगवानी की। सर्किट हाऊस पर राज्यपाल का स्वागत बहादुरसिंह बोरमुंडला ने किया। इस अवसर पर एडीएम संतोष टैगोर, एसडीएम घट्टिया डॉ.राकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

Next Post

महापौर ने कराई नगर निगम के वाहनों की परेड

Tue Jan 17 , 2023
किसलिए बुलाया- न अधिकारी बता सके, न कर्मचारी उज्जैन, अग्निपथ। मंगलवार की सुबह, 6 डिग्री न्यूनतम तापमान..कड़ाके की सर्दी में सुबह 7 बजे नगर निगम के सभी वाहनों की दशहरा मैदान में परेड करा दी गई। दशहरा मैदान में निगम के लगभग 140 वाहनों को कतार में खड़ा करवा दिया […]