उज्जैन के आसपास के 18 स्टेशनों पर रेलवे बढ़ा रही यात्री सुविधाएं

Ujjain new railway station building 26 02 22

उज्जैन, अग्निपथ। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रतलाम मंडल के 16 रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा से संबंधित साधनों की वृद्धि करने हेतु कंसल्टेंट की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए रेलवे द्वारा ईओआई (रूचि कीअभिव्यक्ति) जारी किया जा चुका है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी चर्चगेट, पश्चिम रेलवे सुमित ठाकुर द्वारा बताया गया कि रतलाम मंडल के दाहोद, देवास, नागदा, अकोदिया, बेरछा, नीमच, खाचरोद, मक्सी, मेघनगर, सीहोर, शुजालपुर, लक्ष्मीबाई नगर, लीमखेड़ा, चंदेरिया, मंदसौर एवं चित्तौडग़ढ़ सहित कुल 16 स्टेशनों पर यात्री सुविधा के साथ ही साथ अन्य सुविधाओं का विस्तार को किस प्रकार कार्यान्वित किया जाए, इसके लिए कंसल्टेंट का पैनल बनाने के लिए ईओआई जारी किया जा चुका है।

ये सुविधाएं बढ़ाने की योजना

इस कार्य में स्टेशन का मास्टर प्लान, स्टेशन के सर्कूलेटिंग एरिया के आधुनिकीकरण के लिए फेज प्लान, यात्री सुविधा कार्यों, स्टेशन के अग्रभाग(फसाड) के सुधार, रूफ प्लॉजा, आधुनिक प्रवेश द्वार, वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम, प्रसाधन सुविधाएं, एक्जीक्यूटिव लाउंज, होर्डिंग, साईनेज, किओस्क, स्टेशन पहुँच मार्ग, लैंडस्स्कैपिंग, अतिरिक्त प्रवेश द्वार, प्लेटटफार्म कवर शेड, जल निकास प्रणाली, वाई-फाई एक्सेस, स्वचलित सीढिय़ा, उत्थापक, दिव्यांगजन सुविधाएं, प्रदीपन व्यवस्थाएं, सीसीटीवी कैमरे इत्यादी कार्य उक्त स्टेशन की आवश्यकता के अनुसार किया जाना प्रस्तावित है।

Next Post

46 करोड़ 51 लाख: महाकाल मंदिर में रिकॉर्ड दान

Mon Feb 6 , 2023
2021 में 22 करोड़ 50 लाख आया था, महाकाल लोक के बाद इस वर्ष दोगुना हुआ दान उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ के लोकार्पण के बाद महाकाल का खजाना खूब भरा है। जितना दान पिछले सालभर में नहीं आया, उससे ज्यादा तो तीन महीनों में आ चुका है। जानकर […]