मुमुक्षु कुमारी सलोनी भण्डारी का भव्य वर्षीदान वरघोड़ा निकला

नागदा, अग्निपथ। 84 लाख जीवयोनी में भम्रण करते-करते मेरी आत्मा थक गई है, मेरी इस आत्मा को शाश्वत सुख चाहिए और आत्मा को शाश्वत सुख प्रदान करने के लिए मैं विरती के संग विवाह करने अर्थात् दुखों के इस माया जाल को त्याग करेगे दीक्षा लेने जा रही हूँ। परिवारजनों ने इस संसारिक सुखों को भोगने के लिए मुझे अनेक प्रकार प्रलोभन प्रदान किए किन्तु मेरे दृढ़ संकल्प ने मुझे प्रलोभन पर विजय बना दिया।

यह बात दीक्षार्थी कु. सोनाली भंडारी ने मंगलवार सुबह 11 बजे आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त की। मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि दीक्षार्थी ने समाजजन को सीख प्रदान करते हुए कहा कि भौतिक सुखों से पल भर के लिए शांति मिलती है किन्तु आत्मिक सुख मोक्ष प्रदान करने का कार्य करता है। जो समय आप को मिला है उसका उपयोग भौतिक सुखों को प्राप्त करने के स्थान आत्मिक सुख को प्राप्त करने में व्यय करे, जीवन धन्य बन जाएगा।

वर्षीदान पाने लिए मची होड़

वर्षीदान के चल समारोह में रथ में सवार दीक्षार्थी सोनाली संसारिक वस्तु का वर्षीदान कर चल रही थी। वर्षीदान का चल समारोह जिस मार्ग से गुजरा वहाँ वर्षीदान पाने के लिए होड़ मच गई। इससे पूर्व वर्षीदान के चल समारोह की शुरूआत पाल्या रोड़ स्थित पूर्व पार्षद आशीष संजय व्होरा मुलथान वाले के निवास से हुई। चल समारोह के दौरान लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित पाठशाला भवन पर मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ की ओर से एवं जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन पर स्थानकवासी श्रावक संघ की ओर से दीक्षार्थी का शाल, श्रीफल, माला से बहुमान किया गया। चल समारोह जिस मार्ग से गुजरा वहाँ निवासरत् श्रावक- श्राविकाओं, सामाजिक संस्थाओं ने दीक्षार्थी का अभिनंदन कर वर्षीदान प्राप्त किया। चल समारोह पाल्या रोड, लक्ष्मीबाई मार्ग, जवाहर मार्ग, महावीर मार्ग, रामसहाय मार्ग होता हुआ पाल्या रोड स्थित निवास स्थल पर सम्मान समारोह के रूप में परिवर्तित हुआ।

3 मई को होगी दीक्षा

स्थानकवासी श्रावक संघ मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितीन बुड़ावनवाला एवं मूर्तिपूजक संघ मीडिया प्रभारी बृजेश बोहरा एवं डॉ. विपिन वागरेचा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि नगर में निवासरत् ओरा परिवार मुलथान वाला की नाती दीक्षार्थी सोनाली 3 मई को उज्जैन शहर में जैन दीक्षा अंगीकार करेगी। वह साध्वीश्री मुक्तिदर्शनाश्रीजी मसा की शिष्या बनेगी।

यह थे उपस्थित

दीक्षार्थी के वरघोड़े में शामिल महिलाएं खुशी से नाचती-गाती चल रही थीं।

चल समारोह के दौरान मध्यप्रदेश शासन राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, दिलीपसिंह शेखावत, हिन्दु जागरण मंच के मालवा प्रांत संयोजक भैरूलाल टांक, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि ओ.पी. गेहलोत, नपा उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकरणी सदस्य डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान, स्थानकवासी श्रावक संघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला, मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ अध्यक्ष राजेश धाकड़, दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष सुनील जैन, किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष मनीष सालेचा व्होरा, नागेश्वर तीर्थ ट्रस्टी बाबूलाल आंचलिया, स्थानक ट्रस्ट अध्यक्ष राजेन्द्र कांठेड़, दीक्षार्थी के माता-पिता विमल कुमार भंडारी, सीमा भंडारी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

Next Post

दिलचस्प होगा बडऩगर अभिभाषक संघ अध्यक्ष चुनाव

Tue Mar 28 , 2023
6 दावेदारों ने मैदान छोड़ा, 3 के बीच होगा मुकाबला बडऩगर, अग्निपथ। बडऩगर अभिभाषक अध्यक्ष पद चुनाव की स्थिति साफ हो गई है। निर्विरोध अध्यक्ष चुनने की सारी कवायदों के बीच आम सहमति न बन पाने के चलते अब तीन वकीलों के बीच चुनावी मुकाबला होगा। अध्यक्ष पद के लिए […]