पूरी क्षमता से होगा सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल संचालन

उज्जैन। जिले में खेल मैदान, सिनेमा हॉल एवं थियेटर, स्वीमिंग पूल आदि का संचालन पूरी क्षमता से किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए सशर्त अनुमति रहेगी।

कलेक्टर आशीष सिंह ने गृह विभाग के नवीन दिशा-निर्देशों की एसओपी के अनुक्रम में आदेश जारी किए हैं। इसके तहत सिनेमा हॉल, थियेटर, खेल मैदान आदि पूर्ण क्षमता पर चल सकेंगे। सिनेमा हॉल एवं थियेटर संचालक या प्रबंधन को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस संबंध में जारी एसओपी का पालन करना बंधनकारी होगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन करते हुए खेल मैदान/स्वीमिंग पुल का उपयोग किया जाना होगा। अवयस्क खिलाडिय़ों/दर्शकों के अभिभावक से लिखित सहमति प्राप्त करना अनिवार्य होगी। सिनेमा हॉल, थियेटर, खेल मैदान आदि की आंतरिक व्यवस्था के अंतर्गत यथासंभव 2 गज की दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।

खिलाडिय़ों, दर्शकों व कर्मचारियों को आवश्यक रूप से मास्क धारण करना होगा। सिनेमा हॉल, थियेटर, खेल मैदान आदि की आंतरिक व्यवस्था के अंतर्गत संस्थान में उपस्थित जनों द्वारा सैनिटाईजर का उपयोग किया जाना होगा। कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के सम्बन्ध में भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी एडवाईजरी का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी संस्थानों को स्थानीय प्रशासनिक/पुलिस अधिकारी के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
उपरोक्त उपबंधों एवं भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एडवाईजरी का पालन न किये जाने पर संबंधित संस्थान के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

शासन के गृह विभाग के 1 फरवरी को जारी आदेश द्वारा सामाजिक/शैक्षणिक/खेल/मनोरंजन/सांस्कृतिक/राजनैतिक आदि कार्यक्रमों में जनसमूह तथा धार्मिक स्थलों में पूजा/अर्चना के संबंध में नवीन दिशा निर्देशों की एसओपी जारी की गई है। इसके अनुसार कंटेनमेंट झोन में उक्त आयोजन/कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सकेंगे। कंटेनमेंट झोन के बाहर खुले मैदान में अथवा बंद हॉल में फेसमास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाईजेशन एवं थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था के पालन करने की शर्त पर उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किये जा सकेंगे। मेलों आदि के आयोजन भी उक्त शर्तों के साथ किये जा सकेंगे। सिनेमा हॉल एवं थियेटर पूर्ण क्षमता पर चल सकेंगे तथा सिनेमा हॉल एवं थियेटर संचालक/प्रबंधन को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस संबंध में जारी एसओपी का पालन करना बंधनकारी होगा। आदेश 4 फरवरी से प्रभावशील हो गया है।

Next Post

मोटा भाई के राज में पेटलावद नगरपरिषद की मनमानी

Thu Feb 4 , 2021
आत्मनिर्भर भारत को दिखा रहे ठेंगा पेटलावद। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सहित प्रदेश के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान आत्मनिर्भर भारत बनाने के अथक प्रयाश कर रहे है। केंद्र व प्रदेश सरकार में आत्म निर्भर भारत के सुखद परिणाम को बीच शिव के राज में मोटा भाई के कर्मचारी आत्म निर्भर […]