महाकाल लोक, जमीन माफिया और कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस

10 हजार कार्यकर्ता जुटेंगे: 13 अगस्त को जंगी प्रदर्शन, उज्जैन के कांग्रेसियों के साथ पटवारी ने की मीटिंग

उज्जैन, अग्निपथ। विधानसभा के बजट सत्र में जल जीवन मिशन, नर्सिंग घोटाले, नीट एग्जाम फर्जीवाड़े जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने के बाद अब कांग्रेस 13 अगस्त को सीएम के गृह जिले में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। उज्जैन में एमपी कांग्रेस के सभी नेता जुटेंगे और तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे।

कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने बताया कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने उज्जैन जिले के कांग्रेस नेताओं के साथ बुधवार को बैठक की। इस बैठक में उज्जैन के शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, दिनेश जैन बोस, लोकसभा प्रत्याशी दिलीपसिंह गुर्जर, महेश परमार, कांग्रेस विधायक, हारे हुए विधानसभा प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्षों के साथ मंदसौर के हारे लोकसभा प्रत्याशी भी मौजूद थे।

पटवारी ने कांग्रेस नेताओं से हार के कारणों और संगठन में कमजोरी की वजह पूछी। कांग्रेस नेताओं ने पटवारी को बताया कि मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के बाद भी अधिकारी बेलगाम हैं। क्षिप्रा नदी में सीवेज का गंदा पानी मिल रहा है। कानून व्यवस्था चौपट है। कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा के बाद पटवारी ने कहा कि अगस्त के महीने में उज्जैन में प्रशासन के खिलाफ हल्लाबोल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

सीएम के गृह जिले से विरोध प्रदर्शन

बताया जाता है कि एमपी में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में हार और कई सीनियर नेताओं के पार्टी छोडऩे की वजह से निचले स्तर पर कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है। ऐसे में कांग्रेस सीएम के गृह जिले से विरोध प्रदर्शन की शुरुआत कर सरकार के खिलाफ मुखरता से लड़ाई लडऩे का संदेश देना चाहती है।

सभी दिग्गजों को किया जायेगा आमंत्रित

नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने बताया कि पूरे जिले से करीब 10 हजार लोग प्रदर्शन में भाग लेने के लिये उज्जैन आयेंगे। साथ ही कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल सहित तमाम दिग्गजों को आमंत्रित किया जाएगा।

उज्जैन के बाद एमपी के दूसरे बड़े शहरों और जिलों में भी कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करेगी। इन विरोध-प्रदर्शन में स्थानीय मुद्दों, बीजेपी विधायक, सांसदों, मंत्रियों के भ्रष्टाचार, उत्पीडऩ, हत्याओं, खनिज, रेत, जमीन आदि को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा।

Next Post

बैंकों के संचालन में समन्वय आवश्यक- डीजीएम चक्रवर्ती

Thu Aug 1 , 2024
नागरिक सहकारी बैंकों की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न उज्जैन, अग्निपथ। बैंकों के संचालन में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में समन्वय आवश्यक है। तभी बैंक सफलतापूर्वक कार्य करती हैं। भारतीय रिजर्व बैंक एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है। यह विचार भारतीय रिजर्व बैंक पुणे के डीजीएम एस चक्रवर्ती ने इंदौर […]