पूर्व विधायक धबाई के फॉर्म हाउस पर चोरी

कार, टीवी, गैस टंकी ले उड़े चोर

बडऩगर, अग्निपथ। समीपस्थ ग्राम जलोदिया में पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई के फार्म हाउस पर मंगलवार-बुधवार की रात चोरों ने धावा बोला। जहां फार्म हाउस पर बने मकान का ताला तोडक़र कुछ सामान सहित एक कार बदमाश ले गए। घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पंहुची। वही एफएसएल टीम व डाग स्क्वाड भी पहुंची। घटना का जायजा लेकर पुलिस चोर की तलाश में है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जलोदिया में पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई फार्म हाउस में निवास करते हैं। मंगलवार-बुधवार की रात वे उक्त मकान पर नहीं थे। इसी दौरान चोरों ने सूने मकान का ताला तोडक़र और यहां रखी गैस टंकी व एलईडी टीवी आदि सहित बाहर रखी इंडिका कार चुरा ले गये।

अपने भाई के निवास पर सोये पूर्व विधायक धबाई बुधवार सुबह गणेश जी की पूजा करने उक्त निवास पर पहुंचे तो दरवाजे के ताले टूटे देखकर हैरान हो गये। अंदर जाकर देखा तो एलईडी टीवी, दो गैस की टंकी गायब मिली। वहीं बाहर खड़ी कार भी नजर नही आई।

लिस को सूचना पर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार, एसआई सतेन्द्र चौधरी व टीम घटना स्थल पहुंची व मौका मुआयना कर जानकारी ली। चोरों के बारे में सुराग के लिए एफएसएल टीम व डाग स्क्वाड भी पहुंची। जिन्होंने अपना काम किया। गौरतलब है कि यहां पर दो-तीन दिन पूर्व भी चोरों ने वारदात की थी जिसमें चोर यहां रखी हिरो की बाईक चोरी कर ले गए थे।

फल खा गए, पिस्टल-नगदी छोड़ गये

बताया जाता है कि चोरो ने बड़े आराम से बेखौफ होकर चोरी को अंजाम दिया। जिसमें चोरों ने सामान तो चुराया ही यहां रखे फल भी खा गये। हालांकि चोर की नजर शायद यहां रखे नगद व पिस्टल पर नहीं पड़ी। जो यही खुले रूप में रखे हुए थे। बताया जा रहा की चोरी गई कार को सुंदराबाद-बालोदा मार्ग पर देखा गया था।

Next Post

चोरियों से परेशान दुकानदारों ने की पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

Wed Sep 11 , 2024
एफआइआर दर्ज नहीं करती कोतवाली पुलिस, लुनिया चौराहा पर पुलिस चौकी खोलने की मांग सीहोर, अग्निपथ। दुकानों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों और पुलिस द्वारा एफआइआर दर्ज न करते हुए केवल आवेदन लेकर रवाना कर देने से नाराज लुनिया चौराहा क्षेत्र के दुकानदारों का आक्रोश बुधवार को फूट […]