बडऩगर, अग्निपथ। ग्राम जलोदिया में पूर्व विधायक के फार्म हाउस पर चोरी करने वाला आरोपी पुलिस के हाथ लगा है। चोर को रतलाम से गिरफ्तार किया गया है। जिससे चोरी गया माल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी पर पूर्व में अन्य अपराध के दो प्रकरण दर्ज है।
पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई के फार्म हाउस पर 10 सितंबर की रात चोर ने मकान के ताले तोडक़र कर वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें चोर एलईडी व गैस सिलेंडर सहित फार्म हाउस पर रखी कार चोरी कर ले गया था। पूर्व विधायक के पुत्र मनीष धबाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने 11 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज की थी। जिसके आधार पर पुलिस चोर की तलाश में थी। इसी दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। घटना के दो दिन बाद कार तो महू-नीमच रोड पर रतलाम के नजदीक लावारिस खड़ी मिली थी।
जिसे पुलिस ने जब्त किया था। फिंगर प्रिंट तथा सायबर सेल की मदद से 22 सितंबर को पुलिस ने असावता निवासी आरोपी कृष्णा पिता रतनलाल (40) को रतलाम से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का टीवी, 2 गैस सिलेण्डर तथा घटना में प्रयुक्त एक लोहे का सरिया बरामद किया। जब्त माल की कीमत 2 लाख 76 हजार 100 रू है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी, सार्वजानिक स्थान पर अश्लील कृत्य करने, जानबूझकर किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने, आपराधिक धमकी देने संबंधी धाराओं में कुल दो प्रकरण दर्ज है।
प्रकरण में थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार, निरी आशा सोलंकी (फिंगर प्रिंट), उनि सतेंद्र सिंह चौधरी, उनि राकेश चौहान, उनि प्रतीक यादव ( सायबर सेल), सउनि भूरिया मोहरे, सउनि नरेंद्र भूरिया, आर रूपेश पर्ले, आर अजय चौहान व आर नितेश की भूमिका रही।