बुर्का पहनकर युवक लोगों से भीख मांग रहा था, लोगों ने पीटकर थाने पहुंचाया, केस दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित अहमद नगर में तराना का रहने वाला एक युवक बुर्का पहनकर लोगों से रुपए मांग रहा था। क्षेत्रीय लोगों को उस पर शक हुआ तो लोगों ने उसे बुर्क ा उतारने के लिए कहा। इस पर वो भागने लगा तो लोगों ने पकडकऱ पीट दिया और पुलिस थाना चिमनगंज मंडी को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया तराना का रहन वाला वाहिद तराना के ताजपुर में रहने वाला वाहिद खान अहमदनगर क्षेत्र में बुर्क पहनकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। वह राह चलते लोगों से रुपए की मांग कर रहा था। लोगों को उसकी हरकते संदिग्ध लगी तो उसे रोक कर पूछताछ की तो उसकी आवाज से वह पुरुष प्रतीत हुआ। इस पर लोगों ने उसका बुर्का हटाया तो वह युवक निकला। इस पर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।

उससे बुर्का पहनकर आने का कारण पूछा तो कहने लगा कि अहमदनगर में उसकी मंगेतर रहती है वह उससे मिलने के लिए आया है। पुलिस को उसने यह भी बताया कि कुछ माह पहले उसकी सगाई हुई थी लेकिन सगाई के बाद से वह उससे मिल नहीं पाया था। अभी लडक़ी के परिजन बाहर गए हुए हैं तो वह मिलने आया था। जब पुलिस ने लडक़ी का पता लगाया तो ऐसा कुछ भी नहीं निकला इस पर पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 319 (2 बीएनएस) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Next Post

हिंदू समाज में असमानता ठीक नहीं-अनिल चंदेल

Tue Oct 1 , 2024
सपाक्स क्रांति दिवस पर दिवाकर नातू व हीरालाल त्रिवेदी ने भी किया संबोधित उज्जैन, अग्निपथ। आजादी के पश्चात आरक्षण एवं अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के बावजूद हिंदू समाज में आपस में सहिष्णुता एवं सहयोग की भावना थी परंतु जब से पदोन्नति में आरक्षण के नियम बने तब से सरकारी सिस्टम […]