युवक की संदिग्ध मौत, पत्नी ने सुबह जगाया तो उठा नहीं

पुलिस ने शव जब्त किया-पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चलेगा कारण

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित जयसिंहपुरा के धु्रव नगर में रहने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी ने सुबह उसे चाय के लिए जगाया तो वह उठा ही नहीं। शोर सुनकर पड़ोसी और रिश्तेदार घर में आए। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया। पुलिस ने बताया अशोक पिता संतोष परिहार उम्र 34 वर्ष निवासी जयसिंहपुरा ध्रुव नगर की संदिग्ध मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। संतोष मकान की ठेकेदारी का काम करता था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात अशोक खाना खाकर सो गया था।

सुबह जब पत्नी पूजा ने उसे चाय पीने के लिए उसे जगाया तो वो उठा नहीं इसके बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग जांच में लिया है। पोस्टमॉॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।

पैदल घर जा रहे व्यक्ति को बाइक ने टक्कर मारी, मौत

उज्जैन, अग्निपथ। नागदा के भगतपुरी में 45 वर्षीय व्यक्ति को बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कैलाश पिता कालूजी उम्र 45 साल भगतपुरी पुलिया के पास से घर का सामान खरीदकर पैदल गुजर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार युवक ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बाइक जब्त कर युवक को हिरासत में लिया है।

Next Post

उज्जैन में बैंकों के सैकड़ों एटीएम परंतु सुरक्षा गार्ड नदारद

Thu Oct 31 , 2024
पुलिस के समझाइश देने के बाद भी नहीं मान रहे बैकों के जिम्मेदार उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन शहर की बात की जाए तो यहां पर विभिन्न बैंकों के सैकड़ों एटीएम हैं, जो बैंक द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए मुहैया कराए गए हैं। परंतु बड़ी बात यह है कि अगर 10 […]