महिदपुर: भाजपा व कांग्रेस दोनों को नहीं मिला पूर्ण बहुमत

1

कश्मकशपूर्ण रहेगा नपा अध्यक्ष का चुनाव

महिदपुर, अग्निपथ। बुधवार को नगर पालिका चुनाव के घोषित नतीजों में दोनों ही प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से दूर रह गए। न तुम जीते न हम हारे की कशमकश पूर्ण स्थिति में आगामी नपाध्यक्ष पद के चुनाव को रोचक व चुनौतीपूर्ण बना दिया।

भारी उतार-चढ़ाव व खींचतान वाले चुनाव के नतीजे भी चौकानेवाले रहे। 18 वार्डों वाली नगर पालिका परिषद में जहां भारतीय जनता पार्टी के 9 पार्षद निर्वाचित हुए वहीं कांग्रेस के 8 व 1 निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की। ऐसी स्थिति में भाजपा स्पष्ट बहुमत से एक तो कांग्रेस दो कदम दूर रह गई। इस स्थिति में अगले नपाध्यक्ष का चुनाव अत्यंत संघर्षपूर्ण स्थिति में पहुंचकर दोनो के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनेगा। सभी की निगाहें नगर के वार्ड-4 से विजयी निर्दलीय प्रत्याशी की ओर टिक गई है।

नगर पालिका चुनाव की मतगणना प्रात: 9 बजे उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में प्रारंभ हुई। रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम केसी ठाकुर व तहसीलदार विनोद शर्मा की देखरेख में तीन कक्षों में 6-6 टेबल पर 16 वार्डों में दो दो राउंड में, वार्ड-12 में एक व वार्ड-18 में तीन राउंड में मतगणना की गई। अंतिम परिणामों की आधिकारिक घोषणा की गई, वैसे ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा झंडे लहराए गए व पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाई गई। अधिकृत परिणामों की घोषणा के पश्चात विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारी द्वारा विजेता का प्रमाण पत्र दिया गया। उसके बाद सभी पार्षदों ने वार्डों में जुलूस निकालकर मतदाताओं का आभार माना।

किसको कितने मत

  • वार्ड 1 आशा जगदीश राठौर भाजपा विजयी प्राप्त मत 590 निकटतम प्रतिद्वंदी अर्जुन सिंह ठाकुर निर्दलीय प्राप्त मत 554
  • वार्ड 2  नेहा पियूष सकलेचा कांग्रेस विजयी प्राप्त मत 470, निकटतम प्रतिद्वंदी पुष्पा देवी टक्कर भाजपा प्राप्त मत 342
  • वार्ड 3  कैलाश चंद्र बगाना कांग्रेस विजयी प्राप्त मत 642 निकटतम प्रतिद्वंदी मुकेश नानूराम भाजपा प्राप्त मत 426,
  • वार्ड 4 रुखसार बी जाहिद निर्दलीय विजयी प्राप्त मत 683 विजयी निकटतम प्रतिद्वंदी फिरोजा बी उस्मान कांग्रेस प्राप्त मत 453
  • वार्ड 5  नानी बाई ओम प्रकाश माली भाजपा विजयी प्राप्त मत 488 विजयी निकटतम प्रतिद्वंदी कल्लो बी मोहम्मद अय्यूब कांग्रेस प्राप्त मत 312
  • वार्ड 6 उमा पांडे भाजपा विजयी प्राप्त मत 362 निकटतम प्रतिद्वंदी रवि यादव कांग्रेस प्राप्त मत 356
  • वार्ड 7 फरमान मंसूरी भाजपा विजयी प्राप्त मत 503 निकटतम प्रतिद्वंदी आसिक इस्माइल कांग्रेस प्राप्त 369
  • वार्ड 8 शाहीनबी मोहम्मद यूसुफ कांग्रेस विजयी प्राप्त मत 620 निकटतम प्रतिद्वंदी राशिदा बी शहजाद खान निर्दलीय प्राप्त मत 461
  • वार्ड 9 आरती दिनेश परमार भाजपा विजयी प्राप्त मत 485 निकटतम प्रतिद्वंदी अनीता मनोज निर्दलीय प्राप्त मत 272,
  • वार्ड 10 राजाराम कहार भाजपा विजयी प्राप्त मत 729 निकटतम प्रतिद्वंदी प्रकाश चंद्र दुबे कांग्रेस प्राप्त मत 355
  • वार्ड 11 तरुणा राजेश सोनगरा भाजपा विजयी प्राप्त मत 500 निकटतम प्रतिद्वंदी अनुराधा सुमन सोनगरा कांग्रेस प्राप्त मत 363
  • वार्ड 12 अरुणा अनिल आंचलिया कांग्रेस विजयी प्राप्त मत 363 निकटतम प्रतिद्वंदी ललित जैन भाजपा प्राप्त मत 230,
  • वार्ड 13 जगदीश चंद्र राठौर भाजपा विजयी प्राप्त मत 588 निकटतम प्रतिद्वंदी सगीर बैग कांग्रेस प्राप्त मत 205
  • वार्ड 14 गुलाम मोहम्मद नागोरी कांग्रेस विजयी प्राप्त मत 506 निकटतम प्रतिद्वंदी अक्षय चौरसिया भाजपा प्राप्त 325,
  • वार्ड 15 शहजादी बी मुन्ना अली कांग्रेस विजयी प्राप्त मत 647 निकटतम प्रतिद्वंदी कविता शैलेश चोपड़ा भाजपा प्राप्त मत 523
  • वार्ड 16 सुदीप पारसमल चोपड़ा भाजपा विजयी प्राप्त मत 361 निकटतम प्रतिद्वंदी कैलाश राठी निर्दलीय प्राप्त मत 303,
  • वार्ड 17 नाजमा रानी मोहम्मद इकबाल कांग्रेस विजयी प्राप्त मत 779 निकटतम प्रतिद्वंदी सेराज हसन मोहम्मद नागोरी भाजपा प्राप्त मत 152
  • वार्ड 18 हसीना बी जाकिर हुसैन कांग्रेस विजयी प्राप्त मत 810 निकटतम प्रतिद्वंदी शबीना बी मोहम्मद साबिर भाजपा प्राप्त मत 426।

झलकियां

  1. वार्ड 17 से कांग्रेस प्रत्याशी नाजमा रानी मोहम्मद इकबाल ने सर्वाधिक 627 मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल कर भाजपा प्रत्याशी की जमानत जप्त करा दी।
  2. वार्ड 6 से भाजपा प्रत्याशी मंडल अध्यक्ष उमा पांडे सबसे कम 6 मतों के अंतर से जीती इन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रवि यादव को पराजित किया।
  3. 18 वार्डो के घोषित चुनाव परिणामों में जहां वार्ड 1 में कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जप्त हुई, वहीं वार्ड 8 व वार्ड 17 में भाजपा प्रत्याशियों की जमानत जप्त हुई।
  4. मतगणना केंद्र परिसर में प्रवेश हेतु शासन के अधिमान्य पत्रकारों के अतिरिक्त गिने चुने मीडिया कर्मियों को ही मीडिया पास जारी किए गए। निर्वाचन अधिकारी की भेदभाव पूर्ण नीति के चलते स्थानीय मीडिया कर्मियों में खासा आक्रोश दिखाई दिया। मीडिया कर्मियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के पक्षपातपूर्ण दोहरे रवैए की कड़ी निंदा की।

Next Post

नलखेड़ा: भाजपा-9, कांग्रेस-3, आप का खाता खुला

Wed Jul 20 , 2022
नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर परिषद के बुधवार को आए चुनाव परिणामों में मतदाताओं ने प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा का साथ देकर 15 वार्ड में से 9 वार्ड में पार्षद पद के भाजपा उम्मीदवारों को विजय बनाया। 3 वार्डों में कांग्रेस, 2 में निर्दलीय तथा 1 वार्ड में आम आदमी पार्टी के […]