अवैध शराब का ट्रक रोकने पर आईएएस अफसर और नायब तहसीलदार पर हमला

1
कार्रवाई में जब्त अवैध शराब ले जा रहा ट्रक।

5 के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पूर्व मंत्री का रिश्तेदार है मुख्य आरोपी सुखराम

धार, अग्निपथ। अवैध शराब से भरे ट्रक का पीछा कर रहे आईएएस अफसर और नायब तहसीलदार पर शराब माफिया ने हमला कर दिया। प्रशासनिक अमले पर माफिया के गुर्गों ने पथराव किया और नायब तहसीलदार का अपहरण करने की कोशिश भी की। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही शराब से भरा एक ट्रक भी जब्त किया गया है।

घटना कुक्षी थाने के ग्राम ढोल्या व आली के बीच काी है। अवैध शराब परिवहन करते ट्रक का पीछा कर एसडीएम (आईएस) नवजीवन विजय पंवार और नायब तहसीलदार राजेश भिड़े पर शराब माफियाओं द्वारा हमले किया गया। ट्रक को धार जिले से आलीराजपुर की तरफ से ले जाया जा रहा था। ट्रक को कवर करने के लिए एक ब्लैक कलर की स्कार्पियों भी चल रही थी।

जब एसडीएम पंवार और नायब तहसीलदार भिड़े ट्रक का पीछा करते हुए ढोल्या व आली के बीच पहुंचे तो शराब तस्करों ने एसडीएम के काफिले पर पथराव कर दिया। नायब तहसीलदार भिड़े की जीप के कांच फोड़ दिए गए। आरोपियों ने नायब तहसीलदार भिड़े को अपनी स्कार्पियों में बैठाकर ले जाने तक की कोशिश की। हालांकि बदमाश नायब तहसीलदार को छोडकऱ भाग निकले। लेकिन इस बीच टीम ने आरोपी मुकाम सिंह पिता भादुसिंह को पकडऩे में सफलता हासिल कर ली।

पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। साथ ही दो लोगों को आरोपी भी बनाया है। इसमें आलीराजपुर के बड़े शराब तस्कर सुखराम डावर और मुकामसिंह पिता भादुसिंह का नाम आया है। बताया जा रहा है कि यह दोनों भाजपा के करीबी है। सूत्र बताते है कि मुकाम बड़े रेत कारोबारी से ताल्लुक रखते है। जबकि सुखराम का संबंध जिले के पूर्व मंत्री से है।

यहीं कारण है कि बेखौफ होकर इन लोगों के द्वारा शराब का बड़े पैमाने पर परिवहन किया जा रहा था। छोटी कारों या जीप से नहीं बल्कि शराब परिवहन के लिए तीन ट्रक का इस्तेमाल किया जा रहा था। एसडीएम के हाथ एक ट्रक लगा है। प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है, उसमें बताया कि ट्रक के अंदर 65 लाख रुपए की शराब थी। फिलहाल शराब को लेकर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह शराब बड़वानी से निकली थी, जो आलीराजपुर जा रही थी।

कमिश्नर व आईजी ग्रामीण पहुंचे

इस हादसे के बाद कमिश्नर इंदौर पवन शर्मा और आईजी ग्रामीण राकेश गुप्ता मौके पर पहुंचे है। अधिकारियों ने एसपी आदित्य प्रताप सिंह से पूरे मामले का फीडबैक लिया है। बताया जा रहा है कि सुखराम की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया है। सुखराम पर पूर्व में भी अपहरण और मारपीट के केस दर्ज है।

पूर्व मंत्री ने लिखा सीएम को पत्र

इस मामले में भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। इसमें पूर्व मंत्री व कुक्षी विधायक सुरेंद्रसिंह हनी बघेल ने भी सीएम शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखा है। इसमें शराब तस्कारों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों पर किए गए हमले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। तब तक के लिए धार, बड़वानी और आलीराजपुर के आबकारी अधिकारियों को भी निलंबित कर जांच करवाने की मांग रखी गई है।

पत्र में कहा कि संबंधित शराब फैक्ट्रियों के लाइसेंस निलंबित कर जांच की जाए। साथ ही आरोपियों पर शासकीय कर्मचारी के अपहरण का भी प्रकरण दर्ज किया जाए।

लाखों रुपए की हाई रेंज शराब

कार्रवाई में जब्त अवैध शराब ले जा रहा ट्रक।
कार्रवाई में जब्त अवैध शराब ले जा रहा ट्रक।

आबकारी विभाग के अधिकारी यशवंत धनोरा ने बताया कि शराब की गिनती करवाई गई है कुल 855 पेटी मदिरा जप्त की गई है इसमें हाईरेंज की अंग्रेजी शराब है। इनके बेच नंबर के आधार पर हम विवेचना कर रहे हैं किस डिस्टलरी से निकली है और किस दुकान तक प्रेषित की गई थी कौन सी दुकान पर की गई थी इसकी जांच हमारे द्वारा की जा रही है शराब की कीमत लगभग से 65 लाख है।

अन्य विषय पुलिस इन्वेस्टिगेशन के पार्ट हैं पुलिस के माध्यम से किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस बता पाएगी। वही अवैध शराब तस्कर सुखराम की भूमिका के बारे में कुछ नहीं बता सकते। इसके संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है । अधिकारियों पर हमला यह बहुत गंभीर घटना है पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है। मारपीट की सूचना है मेरे स्तर पर जो कार्रवाई की जाना है वह की जा रही।

Next Post

नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर सीमेंट से भरा ट्रक लूटा

Tue Sep 13 , 2022
पुलिस पूछताछ में आरोपियों से हो सकता है अन्य वारदातों का खुलासा धार, अग्निपथ। जिले के राजोद में क्राइम ब्रांच के नकली अधिकारी बनकर ट्रक ड्राइवर से लूट की वारदात की गई। ट्रक ड्राइवर जीराबाद से ट्रक में सीमेंट भरकर मंदसौर जाने के लिए निकला था। तीन आरोपियों ने पहले […]
नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी