शिव महापुराण के लिए कार्तिक मेला क्षेत्र से हटाई झुग्गियां

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा आयोजन आगामी 4 से 10 अप्रैल तक होने वाली शिव पुराण कथा में 5 लाख लोग रोज आने का अनुमान प्रशासन ने लगाया है। शनिवार को पुलिस प्रशासन ने कार्तिक मेला क्षेत्र से झोपड़ी व अन्य गुमटियां को हटाकर साफ किया।

महाकाल थाने के सब इंस्पेक्टर गोपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में पुलिस बल कार्तिक मेला क्षेत्र में पहुंचा और लंबे समय से झोंपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को वहां से हटाकर धरमबड़ला की ओर पहुंचाया। श्री राठौर ने बताया कि इन लोगों को धरमबड़ला में जमीन दी जा चुकी है, इसके बाद भी यहां से नहीं हट रहे थे। शिव महापुराण में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पूरा क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है ताकि आने जाने में परेशानी न हो।

पुलिस प्रशासन ने बनाया ट्रैफिक प्लान

शिव महापुराण में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था जारी की है। देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुचेंगे। वे महाकाल मंदिर के दर्शन भी करेंगे और फिर कथा सुनने भी जाएंगे इस दृष्टि से टै्रफिक के प्लान को तैयार किया गया है। उज्जैन पुलिस द्वारा पार्किंग रूट एवं वाहन पार्किंग स्थल के अलावा नो व्हीकल जोन भी बनाया है।

आने-जाने का निर्धारित मार्ग एवं पार्किंग

  1. मक्सी रोड, देवास रोड, इन्दौर रोड से आने वाले वाहन आस्था गार्डन तिराहा से डायवर्ट होकर टोल प्लाजा से पहले एवं मोहनपुरा ब्रिज से उजडखेड़ा तिराहे से उजडखेड़ा मंदिर तरफ रोड के दाये वाये वाहन पार्क कर सकेंगे ।
  2. बडऩगर रोड से आने वाले वाहन मोहनपुरा मुल्लापुरा तिराहा दोनो रोड पर वाहनों को पार्क कर सकेंगे।
  3. आगर रोड से आने वाले वाहन आगर नाका,उन्हेल नाका, कुत्ता बावड़ी तिराहे से होकर सदावल मार्ग के आस-पास पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।
  4. नागदा, उन्हैल रोड से आने वाले वाहन साडू माता की बावडी होकर कुत्ता वावडी तिराहे से होकर सदावल मार्ग के आस-पास पार्किंग में पार्क कर सकेगे।
  5. शहर से आने वाले वाहन रंजीत हनुमान के पास गोन्सा रोड के दोनो तरफ पार्किंग स्थलों में खड़े होगे।

भारी वाहनों के लिए सुबह 6 से रात 10बजे तक परिवर्तित मार्ग

  • इंदौर रोड से बडऩगर एवं नागदा जाने वाले वाहन प्रशांति धाम तिराहे से मारुति शोरूम से सैफी पेट्रोल पंप से धतरावदा होते हुए श्री सिंथेटिक से पंड्या खड़ी मंडी गेट होकर आगर नाका होते हुए उन्हेल नाका साडू माता की बावड़ी होते हुए बडऩगर एवं नागदा के लिए जा सकेंगे।
  • देवास मार्ग से आने वाले वाहन जिन्हें बडऩगर एवं नागदा जाना है वह मारुति शोरूम से सैफी पेट्रोल पंप से धतरावदा होते हुए श्री सिंथेटिक से पंड्या खेड़ी होते हुए मंडी गेट होकर आगर नाका होते हुए उन्हेल नाका साडू माता की बावड़ी होते हुए बडऩगर एवं नागदा के लिए जा सकेंगे।

ये रहेंगे नो व्हीकल झोन (सभी वाहन प्रतिबंधित)

  • भूखी माता चौराहे से भूखी माता होकर शंकराचार्य चौराहा।
  • नृसिंहघाट चौराहे से शंकराचार्य चौराहा।
  • छोटी रपट सुनहरी घाट से शंकराचार्य चौराहा।
  • शंकराचार्य चौराहा से मुल्लापुरा तक।
  • सदावल तिराहे से शंकराचार्य चौराहा तक।

सांसद, विधायक एवं महापौर ने कथा स्थल का निरीक्षण किया

शनिवार को सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारसचन्द्र जैन, प्रथम सेवक महापौर मुकेश टटवाल कथा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे यहां पर उन्होने की जा रही व्यवस्थाओं के देखा एवं निर्देशित किया कि कथा श्रवण के लिए आने वाले श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। इसका विशेष ध्यान रखा जाएं। पाण्डाल में पर्याप्त पखें, कूलर की व्यवस्था की जाए, एवं आगमन एवं निर्गम द्वारा व्यवस्थित रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान एमआईसी सदस्य रजत मेहता, अपर आयुक्त आदित्य नागर, वि_लेश सेवा समिति से समीर शुक्ला आदि उपस्थित थे।

प्रशासनिक टीम भी पहुंची

कथा के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने निगम आयुक्त रौशन कुमार ंिसंह, एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद, एसडीएम राकेश शर्मा, कल्याणी पाण्डेय द्वारा किया गया। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि कथा श्रवण के लिए आने वाले श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएं, पेयजल एवं शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था की जाएं, जहां आवश्यक हो वहां कंट्रोल रूम बनाया जाए, वाहन पार्किंग के लिए चयनित स्थलों पर भी कर्मचारियों को पदस्थ किया जाएं, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था समुचित रहे।

Next Post

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने किये महाकाल दर्शन

Sat Apr 1 , 2023
सुबह भस्म आरती में होंगे शामिल, महाकाल लोक भी देखेंगे उज्जैन, अग्निपथ। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल शनिवार शाम को उज्जैन पहुंचे। वे निजी यात्रा पर उज्जैन में आये हैं। वे सबसे पहले उज्जैन स्थित सर्किट हाऊस पहुंचे यहाँ से कुछ देर आराम करने के बाद कड़ी […]