महाकाल की चौथी सवारी: ड्रोन से की गई निगरानी, एक हजार अतिरिक्त जवान और आरएएफ कंपनी तैनात

उज्जैन, अग्निपथ। एक युवक द्वारा सवारी निकालने की धमकी देने के मामले का असर सोमवार की सवारी पर दिखाई दिया। पुलिस-प्रशासन ने सख्त निगरानी में सवारी निकाली। अतिरिक्त पुलिस फोर्स शहर में तैनात रही। कलेक्टर-एसपी खुद घोड़े पर सवार होकर मुस्तैदी से सवारी के साथ चले। जोशीले युवाओं की भीड़ भी इस सवारी में ज्यादा नजर आई। कुछ युवा हाथ में पोस्टर भी लिये थे जिस पर लिखा था-जय श्री महाकाल, उज्जैन की परंपरा बरकरार।

 

हालांकि धमकी देने वाले युवक पर प्रशासन पहले ही कानूनी कार्रवाई कर चुका है और युवक को जेल भेजा जा चुका है। मुस्लिम समुदाय भी अपना मत स्पष्ट कर चुका था कि भगवान महाकाल उनके भी उतने ही सम्मानी हैं जितने अन्य लोगों के लिए है। वे बरसों से बाबा की सवारी के साक्षी बने हैं और आज भी बाबा को अपने सिर पर बैठाने की कामना रखते हैं। लेकिन माहौल गरमाने के कारण प्रशासन अपेक्षाकृत अधिक सतर्क था।

सवारी में इस बार पहले के मुकाबले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। सवारी के पूरे मार्ग के दौरान ड्रोन से निगरानी की गई। एक हजार सुरक्षाकर्मी शहर में जगह-जगह तैनात किए गए। जो पूरे मार्ग में साथ चल रहे हैं। इससे पहले 700 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते थे। रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) भी तैनात की गई है।

एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि उज्जैन पुलिस द्वारा महाकाल सवारी की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। उज्जैन पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरा का इस्तमाल कर कड़ी निगरानी रखी जा रही । पुलिस बल शहर के हर एरिया में तैनात है एवं सक्रियता से काम कर रहा है। एक्टिव पेट्रोलिंग जारी है।

उज्जैन शहर की समस्त हाई राइस बिल्डिंग्स पर ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है। साथ ही साथ पुलिस बल को भी निगरानी एवं सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। यदि कोई भी व्यक्ति या आसामाजिक तत्व शहर में सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को भंग करते पाया जाता है तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

तेजगति से दौड़ती पिकअप ने कावड़ यात्री को मारी टक्कर, मौत

Mon Jul 31 , 2023
इंदौररोड निनौरा-रामवासा के बीच दुर्घटना, चालक गिरफ्तार उज्जैन, अग्निपथ। इंदौररोड फोरलेन पर निनौरा और रामवासा के बीच तेजगति से दौड़ती पिकअप ने कावड़ यात्री को टक्कर मार दी। गंभीर घायल कावड़ यात्री को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां देर रात मौत हो […]
हादसे

Breaking News