पेटलावद नगर परिषद वार्ड आरक्षण में ओबीसी की दो सीट हुई कम

वर्षों बाद भी वार्ड-8 अजा के लिए मुक्त, एक बार भी महिला के लिए आरक्षित नहीं हुआ वार्ड

पेटलावद, अग्निपथ। मंगलवार को नगर परिषद के पेटलावद की वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण की गई। जिसके बाद नगर परिषद के चुनाव को लेकर हलचल तेज़ हो गई है। मंगलवार को हुई आरक्षण प्रक्रिया में वार्ड में पिछले बार कुल चार ओबीसी वार्ड थे जो घट कर मात्र 2 ही रह गए।

वार्ड क्रमांक 3, 7, 13 और 15 अजजा के लिए आरक्षित है। इन चार वार्डो में होने वाले मुकाबले आदिवासी महिला अध्यक्ष के लिए होंगे जो कि पहली बार इन वार्डो में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। वार्ड क्रमांक 8 लगातार अजा वर्ग के लिए आरक्षित है इस बार भी अजा वर्ग के हिस्से आया है।

परिषद की एक मात्र अजा सीट इस बार महिला आरक्षित होने की संभावना थी जो कि शुरू से अजा मुक्त के लिए थी और इस बार भी अजा मुक्त ही रही है।

इस प्रकार रही वार्ड आरक्षण की सूची

  • वार्ड-1 अनारक्षित
  • वार्ड -2 अनारक्षित महिला
  • वार्ड – 3 अजजा
  • वार्ड – 4 पिछड़ा महिला
  • वार्ड -5 अनारक्षित महिला
  • वार्ड -6 अनारक्षित
  • वार्ड -7 अजजा महिला
  • वार्ड -8 अजा मुक्त
  • वार्ड -9 अनारक्षित
  • वार्ड -10 अनारक्षित
  • वार्ड -11 अनारक्षित महिला
  • वार्ड -12 अनारक्षित महिला
  • वार्ड -13 अजजा मुक्त
  • वार्ड -14 पिछड़ा महिला
  • वार्ड -15 अजजा महिला।

थांदला में वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न

थांदला, अग्निपथ। नगर परिषद चुनावों के लिये वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया मंगलवार को नगर परिषद सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना के द्वारा सम्पन्न करवाई गई। जिसमें वार्ड कं्र. 1 अजजा महिला, वार्ड क्रं. 2 अनारक्षित मुक्त, वार्ड कं्र. 03 अजजा महिला, वार्ड क्रं.४ अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रं. 5 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रं. 6 अनारक्षित महिला, वार्ड कं्र.७ अनारक्षित महिला, वार्ड कं्र. 8 अनारक्षित मुक्त, वार्ड कं्र. 09 अजा मुक्त, वार्ड कं्र. 10 अजजा मुक्त, वार्ड कं्र. 11 अनारक्षित महिला, वार्ड कं्र. 12 पिछड़ा वर्ग, वार्ड क्रं. 13 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रं. 14 अजजा मुक्त, वार्ड क्रं. 15 अजजा महिला के आरक्षित किये गये।

परिषद सभाकक्ष में आरक्षण प्रक्रिया कियेे जाने के पूर्व सर्वप्रथम अजा वर्ग का आरक्षण किये जाने पर काफी हंगामा हुआ। आरक्षण प्रक्रिया में कम 78 अजजा जनसंख्या वाला वार्ड कं्र. 03 को अजजा वर्ग के लिये आरक्षित किये जाने और 593 अजजा वर्ग वाला वार्ड अजा के लिये आरक्षित किये जाने पर कइ लोगों ने आपत्ति दर्ज करवाते हुए हंगामा किया जिसे एसडीएम भाना ने दरकिनार करते हुए नियमों का हवाला देते हुए खारिज कर दिया।

आपत्तिकर्ता विष्णु ब्रजवासी व विक्रम सिंगोड ने बताया कि नगर में अध्यक्ष का पद अजजा वर्ग के लिये आरक्षित है तथा नगर में अजजा वर्ग की जनसंख्या भी अधिक है इसलिये आरक्षण में सबसे पहले अजजा वर्ग को प्राथमिकता मिलनी चाहिये, लेकिन प्रक्रिया में ऐसा नहीं किया गया जिसे लेकर हमने एसडीएम को लिखित में आपत्ति दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ेंः झाबुआ में भी वार्ड आरक्षण पूरा

Next Post

झाबुआ में बजा नगर सरकार के चुनाव का बिगुल

Tue Aug 16 , 2022
31 अगस्त को खत्म हो रहा है कार्यकाल, 18 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया सपन्न झाबुआ, अग्निपथ। नगरपालिका की वर्तमान कांग्रेस शासित नगर सरकार का कार्यकाल 31 अगस्त को पूर्ण हो रहा है। जिसको लेकर नगर सरकार सरकार के नवीन चुनाव की प्रक्रिया की सुगबुगाहट संपूर्ण शहर में शुरू हो […]