लोक अदालत में हो ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निराकरण

अभिभाषकों की बैठक लेकर न्यायाधीश राठौर ने दिए निर्देश

पेटलावद। उच्च न्यायालय म.प्र.जबलपुर एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशन में 10 जुलाई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन पेटलावद में भी किया जाना है। जिस संबंध में तहसील पेटलावद एवं रायपुरिया के अभिभाषकों की मीटिंग तहसील विधिक सेवा समिति पेटलावद अध्यक्ष न्यायाधीश जेसी राठौर ने ली। इसमें नेशनल लोक अदालत में प्री – लिटीगेशन प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए ।

मीटिंग आयोजन के समय न्यायालय पेटलावद में न्यायाधीश जे.सी.राठौर अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पेटलावद , संजीव कटारे व्यवहार न्यायाधीश वर्ग -1 , राजेन्द्र बर्मन व्यवहार न्यायाधीश वर्ग – 2 , विनोद पुरोहित बार एसोसिएशन अध्यक्ष , अपर लोक अभियोजक / लोक अभियोजक अधिकारी , समस्त अभिभाषकगण न्यायालय पेटलावद एवं न्यायालय के समस्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Next Post

नए स्वास्थ्य मंत्री ने किया 23 हजार करोड़ के इमरजेंसी पैकेज का ऐलान

Thu Jul 8 , 2021
कोरोना संक्रमण, अर्थ व्यवस्था, महंगाई और बेरोजगारी पर हो रहे हमले से टक्कर लेंगे सरकार के नए चेहरे नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण, इकोनॉमी, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर हो रहे हमलों पर केंद्र सरकार ने पूर्ण विराम लगाने का इरादा बना लिया है। कैबिनेट की पहली बैठक के बाद […]