बारिश का कहर:हिमाचल और कश्मीर में बादल फटा, कुल्लू में नदी का पानी आने के बाद बस्ती खाली कर रहे लोग; बिहार के 14 जिलों में यलो अलर्ट

नई दिल्ली। करीब एक महीने तक शांत रहा मानसून दोबारा एक्टिव हो गया है। राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में एक-दो दिन से रुक-रुककर बारिश जारी है तो मध्य प्रदेश में 17 जुलाई से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के 14 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां 7.5 से 15 मिमी तक बारिश हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में और जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटना सामने आई है। शिमला सहित कई जिलों में रविवार रात से भारी बारिश हो रही है। इस कारण नदी-नाले उफान पर हैं। कई जगह बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। कुल्लू की सरवरी नदी भी उफान पर है। इससे किनारे पर बसी झुग्गी बस्तियों पर खतरा पैदा हो गया है।

नदी का पानी झुग्गी बस्ती के बीच में बह रहा है। लोगों ने अपनी झुग्गियां खाली करनी शुरू कर दी हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। शिमला में भारी बारिश के बाद झाकरी और रामपुर से गुजरने वाला नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया है।

उधर, सेंट्रल कश्मीर के गांदरबल में रविवार देर रात बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। घरों में पानी घुस गया है। कई दुकानें और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। घटना के बाद J&K प्रशासन ने रात में ही राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया। प्रशासन का कहना है कि हालात फिलहाल काबू में हैं।

हिमाचल में कई जगह लगा जाम
हिमाचल के पर्यटन स्‍थल भागसू नाग में कई वाहन बह गए। मंडी-पठानकोट हाईवे पर राजोल में गज खड्ड पर बना पुल क्षतिग्रस्‍त हो गया है। ऐसे में यहां जाम लग गया है। रामपुर के करीब झाकड़ी में भी तेज बारिश की वजह से रविवार देर रात नेशनल हाईवे बंद हो गया। इसे सोमवार सुबह खोला जा सका।

मध्यप्रदेश: जून के दूसरे सप्ताह में ही एक्टिव हो गया था मानसून
MP में मानसून शनिवार को फिर एक्टिव मानसून भोपाल पहुंचा और दोपहर साढ़े 3 बजे से झमाझम बारिश हुई। इस बार मानसून ने जून के दूसरे सप्ताह में ही मध्यप्रदेश में आमद दे दी थी। शुरुआती कुछ दिनों तक पूरे प्रदेश में मानसून छा गया, लेकिन इसके बाद बारिश नहीं हुई।

राजस्थान: जयपुर में एक घंटे के अंदर 2 इंच बारिश
राज्य में मानसून के फिर सक्रिय होने के साथ रविवार को जयपुर में जबर्दस्त बारिश हुई। शाम को एक घंटे में ही करीब सवा 2 इंच बारिश हुई। इससे भीषण गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है। जयपुर में तेज हवा चलने के कारण कई जगह बिजली के तार टूट गए, जिससे शहर के कुछ हिस्सों में कई घंटों तक अंधेरा छाया रहा।

Next Post

सरकार और अधिकारियों की हैसियत नहीं है तो बता दें, हम लगवा देंगे ऑक्सीजन प्लांट

Mon Jul 12 , 2021
जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस के धरने में बोले विधायक वानखेड़े आगर मालवा, अग्निपथ। जब भी कोरोना काल की याद आ जाती है तो मन घबरा जाता है। इसी अस्पताल में कोने में बैठकर लोग विलाप करते थे कि इन्होंने हमारे रिश्तेदारों को मार दिया। लोग ऑक्सीजन की […]