उत्तर प्रदेश में सड़क हादसा बारातियों को लेकर लौट रही जीप ट्रक से टकराई 6 बच्चों सहित 14 की मौत

प्रतापगढ़। उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में गुरुवार देर रात सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। इनमें छह बच्चे शामिल हैं। पुलिस का अनुमान है कि ड्राइवर की झपकी लग गई थी। जीप इतनी बुरी तरह डैमेज हो गई थी कि उसके दरवाजे कटर से काटकर शव बाहर निकालने पड़े।

बोलेरो जीप खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से जा भिड़ी।

बोलेरो जीप खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से जा भिड़ी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में से 12 कुंडा कोतवाली के चौंसा जिरगापुर गांव के थे। ड्राइवर और एक नौ साल का बच्चा दूसरे गांव के थे। वे नवाबगंज थाना इलाके के शेखपुरा गांव में शादी में गए थे। हादसा मानिकपुर थाना इलाके में प्रयागराज हाईवे पर हुआ। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ भागे। पुलिस को फोन किया और राहत-बचाव के काम में जुट गए।

हादसे के बाद जब 14 मृतकों के शव एक साथ रखे गए तो देखने वालों की भीड़ लग गई।

हादसे के बाद जब 14 मृतकों के शव एक साथ रखे गए तो देखने वालों की भीड़ लग गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने अफसरों को घटनास्थल पर पहुंचने और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए हैं।

इनकी मौत हुई
पारसनाथ (ड्राइवर) (40), मिथिलेश कुमार (17), बबलू (22), अभिमन्यु (28), रामसमुझ (40), नान भैया (55), दयाराम (40), दिनेश (40), पवन (10), अमन (7), अंश (9), गौरव (10), सचिन (12) और हिमांशु (12) शामिल हैं।

Next Post

एमपी बोर्ड:10वीं 12वीं में फेल हो चुके छात्रों को दोबारा नामांकन कराने की जरूरत नहीं; सीधे परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे

Fri Nov 20 , 2020
मंडल ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए छात्रों के पूछे गए सवालों के अनुसार प्रक्रिया शुरू कर दी है। भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सत्र 2020-21 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें […]