अमानक दूध बेचने पर 7 डेयरी संचालकों पर 5-5 हजार का जुर्माना

शाजापुर। जिलेभर में चल रहे मिलावटी दूध के कारोबार को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की गई कार्र्रवाई के बाद न्यायालय न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अपर जिला दण्डाधिकारी मंजूषा राय ने शाजापुर शहर में स्थित 7 दूध डेयरियों पर 5-5 हजार रुपए अर्थदण्ड लगाया है।

शहर में विक्रय किए जा रहे दूध के संबंध में 21 जनवरी को 4 दूध डेयरी एवं 22 जनवरी को 3 दूध डेयरी के संचालकों द्वारा गाय भैंस का मिश्रित दूध लूज विक्रय की जांच खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके काम्बले एवं सुरेन्द्रसिंह खत्री के द्वारा की गई थी। साथ ही विक्रय किए जा रहे दूध का सेम्पल लेकर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक मप्र राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल को भेजा गया था। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट में डेयरी संचालकों के द्वारा विक्रय किया जा रहा गाय-भैंस का मिश्रित दूध अवमानक पाया गया जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा डेयरी संचालकों-विक्रेताओं के विरूद्ध न्यायालय में अभियोग पत्र पेश किए।

जिसके आधार पर कोर्ट ने संबंधितों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उन्हें नोटिस जारी किया गया। प्रकरण में अनावेदकों द्वारा प्रस्तुत किए गए जवाब प्रथमदृष्टया समाधानकारक न होने एवं घटना दिनांक को मानव उपयोग हेतु अवमानक गाय-भैंस का मिश्रित दूध लूज विक्रय करने के संबंध में उत्तरदायी एवं दोषी पाए जाने पर 5-5 हजार रुपए जुर्माना किया गया।

इन्हें किया दंडित

खाद्य सुरक्षा अधिकारी काम्बले ने बताया कि अजय आर्य गोकुल दूध डेयरी नई सडक़, प्रहलादसिंह राठौर मां कृपा दूध डेयरी महूपुरा शाजापुर, मनोज नागर, नागर डेयरी एण्ड पशु आहार टंकी चौराहा शाजापुर, भारतसिंह भारत डेयरी बस स्टैंड शाजापुर, महेश जाट महाकाल दूध डेयरी टेंशन चौराहा शाजापुर, राजकिरण प्रजापति न्यू महेश दूध डेयरी धोबी चौराहा स्टेशन रोड शाजापुर और दिलीप ठाकुर राधे दूध डेयरी अंबेडकर भवन के सामने महूपुरा पर अपर कलेक्टर द्वारा 5-5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

Next Post

श्वेतांबर, दिगंबर समाज के 10 से ज्यादा संत शहर में रहेंगे चातुर्मास पर, 23 से शुभारंभ

Wed Jul 21 , 2021
सभी संत मंदिरों में पहुंचे, चातुर्मास समितियों का हुआ गठन और इधर तपोभूमि सजने लगी उज्जैन। जैन समाज में चातुर्मास शुरू हो रहे हैं। श्वेताम्बर और दिगंबर समाज में 23 जुलाई से चातुर्मास शुरु हो रहे हैं। 10 से ज्यादा संत चातुर्मास पर रहेंगे। मंगलवार को सभी संत अपने -अपने […]