मेंढकी धाकड़ के ग्राम रोजगार सहायक की संविदा सेवा समाप्त

देवास, अग्निपथ। काम में लापरवाही और वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवेहलना करने पर ग्राम पंचायत मेंढकी धाकड़ के ग्राम रोजगार सहायक राहुल नागर की सेवा समाप्त कर दी गई है। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर उसे पद से पृथक कर संविदा सेवा बर्खास्त कर दिया है।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि ग्राम रोजगार सहायक नागर द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत नियमानुसार कार्य में सहयोग नहीं करने की शिकायत प्राप्त होने पर जनपद पंचायत देवास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण के लिए आदेशित किया था। ग्राम रोजगार सहायक नागर ने स्पष्टीकरण देने के बाद भी कार्य में लापरवाही बरती।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत के प्रधान, उप सरपंच एवं उपयंत्री द्वारा नागर के विरुद्ध मनरेगा कार्य में डिमांड नहीं डालने के कारण संबंधित सेक्टर की प्रगति अवरुद्ध होने संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था। साथ ही जिला पंचायत के सीईओ द्वारा नागर को सचिवीय प्रभार सौंपे जाने संबंधी आदेश दिया था, लेकिन ग्राम रोजगार सहायक ने आदेश लेने से भी इंकार किया।

इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत के मनरेगा पोर्टल पर प्रदर्शित आनलाइन रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्य की प्रगति कम होने पर भी जिला पंचायत सीईओ ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया था। इसका जवाब भी संतोषजनक नहीं पाया गया। कलेक्टर ने कर्तव्य के प्रति उदासीनता बरतने व वरिष्ठ कार्यालय के आदेश की अवहेलना पर ग्राम रोजगार सहायक राहुल नागर की संविदा सेवा समाप्त कर पद से पृथक किया गया।

Next Post

चौथे दिन गंभीर डेम से मिली युवक की लाश

Fri Sep 3 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। लापता युवक की शुक्रवार को गंभीर डेम से लाश बरामद हो गई। सोमवार दोपहर से लापता था। 2 दिनों तक उसकी तलाश में अभियान भी चलाया गया था। भैरवगढ़ थाने के एसआई पवन अचाले ने बताया कि सुबह 8 बजे के लगभग अंबोदिया के चौकीदार ने डेम में […]