गंभीर डेम में आवक जारी, रात 10 बजे 1607 एमसीएफटी पानी

उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर में यशवंत सागर के देर रात गेट खुलने के बाद गंभीर बांध में पानी की आवक फिर से तेज हुई है। मंगलवार को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे के बीच 76 एमसीएफटी पानी बढ़ा है। मंगलवार रात 10 बजे तक गंभीर बांध का जलस्तर 1607 एमसीएफटी पर पहुंच गया। गंभीर बांध का जलस्तर अब 481.99 मीटर पर पहुंच गया है।

बांध अब भी 1.36 मीटर खाली है, इसमें लगभग 650 एमसीएफटी पानी की ओर जरूरत है। मंगलवार सुबह 8 से 9 बजे के बीच महज एक घंटे में ही बांध में 19 एमसीएफटी पानी बढ़ गया था। दोपहर 1 से 2 बजे के बीच भी बांध में एक ही घंटे में करीब 10 एमसीएफटी पानी की आवक हुई। कैचमेंट क्षेत्र में ही कहीं बारिश होने की वजह से दोपहर के वक्त भी पानी की आवक तेज हुई थी।

सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात यशवंत सागर का एक गेट 4 फीट तक रात 11 से 2 बजे के बीच खोला गया था। इससे रातभर गंभीर बांध में पानी की आवक बनी रही। गंभीर बांध को अमूमन हर साल 483.35 मीटर के जलस्तर तक भरा जाता है। इतने मीटर पर यह फूल कैपेसिटी 2250 एमसीएफटी क्षमता पर पहुंच जाता है। बांध में यदि पीछे से पानी की आवक बनी रहती है तो इसे 482.75 मीटर के स्तर पर गेट खोलकर मेंटेन किया जाता है।

Next Post

जिला चिकित्सालय की खुल रही पोल, सफाई के नाम पर हो रहा खेल

Tue Sep 21 , 2021
झाबुआ, अग्निपथ। जहां एक ओर जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग द्वारा साफ-सफाई को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें वर्तमान में फैली डेंगू जैसी बीमारी को लेकर कलेक्टर के सामने अभियान शुरू किया है। जिसमें डेंगू को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के यह […]