किसान संघ ने विद्युत समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा

Jaora runija kisan sangh gyapan 13112021

रुनिजा (बडऩगर), अग्निपथ। वर्तमान में अन्नदाताओं के लिए रबी फसल का समय है। इस समय किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद, बिजली, पानी आदि की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन वर्तमान में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल द्वारा बनाए गये नियम व कानून किसानों के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं। इसको लेकर भारतीय किसान संघ रुनिजा मंडल द्वारा विद्युत वितरण केंद्र रुनिजा पर कनिष्ठ यंत्री नवीन कुमार शर्मा को 6 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में वर्तमान में बदले गए बिजली सप्लाय समय (शेड्यूल) को यथावत रखा जाने, अस्थाई कनेक्शन किसानों की जरूरत मुताबिक़ दिया जाने, किसानों के खेतों से होकर जारहे विद्युत तारो को ऊंचा करने, क्षेत्र के ट्रांसफार्मर में केबल, इंसुलेटर, अन्य कमियों को अति शीघ्र पूरा किया जाने, जिन टांसफार्मोरो पर लोड अधिक है, उन्हें अंडर लोड किया जाने जैसी आदि समस्याओं का शीघ्र निराकरण किये जाने की मांग की गई।

समस्याओं पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया तो भारतीय किसान संघ किसानों की समस्याओं को लेकर उग्र आंदोलन करेगा। किसानों के प्रतिनिधिमंडल में मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गलगामा, प्रभारी हरिओम धाकड़, गोपाल सिंह पवार, राजेश पाटीदार, गोविंद धाकड़, बलराम संगीत्रा, घनश्याम नागर, नंदकिशोर नागर, राम सिंह देवड़ा सहित किसान संघ के कई साथी व किसान उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन नंदकिशोर संगीत्रा द्वारा किया गया। इस संदर्भ में रुनिजा वितरण केंद्र कनिष्ठ यंत्री शर्मा ने समस्या से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के प्रति आश्वस्त किया।

Next Post

नए अन्नक्षेत्र में असुविधा: भस्मारती अनुमति की जगह प्रोटोकॉल दर्शन टिकट लेना हुआ मुश्किल

Sat Nov 13 , 2021
सुबह लंबी लाइन लगने के चलते हुआ विवाद, प्रशासक ने एक की जगह तीन कंप्यूटर लगवाए उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में विगत शुक्रवार से नए अन्न क्षेत्र में लागू की गई प्रोटोकॉल दर्शन टिकट लेने की सुविधा असुविधा में बदल रही है। भस्मारती तो ठीक सबसे ज्यादा अव्यवस्था 100 […]
Mahakal bhasmarti new counter 13112021