आज हरि का हर से होगा मिलन, मध्यरात्रि में महाकालेश्वर मंदिर से निकलेगी सवारी

Mahakaleshwar ujjain sawari janmashtmi

हर सौंपेंगे हरि को सृष्टि का भार

उज्जैन। भगवान महाकाल की हरिहर मिलन की सवारी आज रात्रि 11 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर से गोपाल मंदिर जायेगी। यहां भगवान महाकाल (हर) श्री द्वारकाधीश ( हरि) को उज्जैन की धर्मपरायण प्रजा के समक्ष सृष्टि का भार सौपेंगे। पौराणिक आख्यानों की मान्यतानुसार देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक भगवान विष्णु पाताल लोक राजा बली के यहां विश्राम करने जाते हं।ै इसलिए उस समय संपूर्ण सृष्टि की सत्ता का भार शिव के पास होता है।

आज श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप से भगवान महाकाल की सवारी हरिहर मिलन हेतु रात्रि 11 बजे प्रस्थान करेगी। सवारी महाकाल चौराहा, गुदरी बाजार, पटनी बाजार होते हुए गोपाल मंदिर पहुंचेगी। जहॉ भगवान महाकाल एवं श्री द्वारकाधीश का पूजन होगा। भगवान महाकाल का पूजन विष्णुप्रिया तुलसीदल से किया जावेगा। वहीं भगवान श्री विष्णु को शिवप्रिय बिल्वपत्र अर्पित किये जायेंगे। इस प्रकार दोनों की प्रिय वस्तुओं का एक दूसरे को भोग लगाया जावेगा।

हर हरि को सत्ता का सौंपेंगे भार

धार्मिक मान्यता के अनुसार आज वैकुण्ठ चतुर्दशी के दिन हर-हरि को उनकी सत्ता का भार वापस सौंपकर कैलाश पर्वत तपस्या हेतु लौट जाते है। इस धार्मिक परंपरा को हरिहर मिलन कहते है। कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी भगवान विष्णु तथा शिव के ऐक्य का प्रतीक है। जगत पालक विष्णु और कल्याणकारी शिव की भक्ति में भी यही संकेत है। इस दिन भगवान श्री विष्णु ने मत्स्य रूप में अवतार लिया था।

Next Post

शिप्रा शुद्धिकरण के लिए महामंडलेश्वर ज्ञानदास ने त्यागा अन्न

Tue Nov 16 , 2021
गंदे नालों को शिप्रा में मिलने पर किया आक्रोश व्यक्त, उज्जैन को पवित्र नगरी घोषित करने की मांग उज्जैन, अग्निपथ। गंदे नालों को शिप्रा मेें मिलने से नदी का पानी आचमन लायक नहीं रह गया है। कान्हा नदी का दूषित पानी भी शिप्रा में मिल रहा है। जिसके चलते श्रद्धालुओं […]
Shipra me Nala