नैक टीम ने किया साइंस कॉलेज का निरीक्षण विद्यार्थियों-अभिभावकों और पूर्व छात्र छात्राओं से भी की चर्चा

उज्जैन, अग्निपथ। शासकीय माधव साइंस कॉलेज में शुक्रवार को नैक टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है। टीम का कॉलेज पहुंचने पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा सेरेमेनियल गार्ड द्वारा सम्मान किया गया। नैक के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कुलगान, नृत्य प्रस्तुति छात्राओं द्वारा दी गई। पहले दिन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अर्पण भारद्वाज द्वारा महाविद्यालय के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया गया। सभी विभागाध्यक्षों के विभागीय प्रोफाईल का प्रस्तुतीकरण हुआ। केरिकुयलम आस्पेक्ट्स पर चर्चा हुई एवं क्रास कटिंग इश्यूज पर विभागाध्यक्षों से बातचीत हुई।

सभी विभागों का भौतिक निरीक्षण किया एवं टीचिंग लर्निंग पेडेगॉगी एलओसीएफ, पीएसओ पर चर्चा हुई और उन्हें देखा भी गया। महाविद्यालय में स्थित सभी प्रयोगशालाओं में उपलब्ध नवीनतम उपकरण, कम्प्यूटर सेंटर, इंक्यूवेशन सेंटर आदि का निरीक्षण किया गया। एनसीसी, एनएसएस एक्सटेंशन एक्टिविटी (ईबीएसबी क्लब, इको र्लब) वॉल पेंटिंग, जीवन सुरक्षा क्लब औषधीय पौधों आदि का निरीक्षणकिया गया।

क्राईटेरिया 4 के अंतर्गत पुस्तकालय, जिमनेशियम, स्पॉट, योग सेंटर, कम्प्यूटर सेंटर आदि का भौतिक निरीक्षण किया गया। क्राईटेरिया 5 के अंतर्गत प्लेसमेंट सेल, करियर काउंसलिंग सेंटर, एंटी रैगिंग सैल, लैग्वेज लैब आदि का निरीक्षण भी टीम द्वारा किया गया। विद्यार्थियों, अभिभावकों, पूर्व छात्राओं से चर्चा की गई। आईयूएसी का प्रस्तुतिकरण आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. कल्पना सिंह द्वारा दिया गया। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां हुई जिसे पीयर टीम द्वारा सराहा गया।

द्वितीय दिवस दिव्यांगों के लिए रैंप, सोलर एनर्जी, वॉटर हारवेस्टिंग, ग्रीन प्रेक्टिसेस, ग्रीन ऑडिट, महाविद्यालय के द्वारा अपनाई गई बेस्ट प्रेक्टिसेस एवं इंस्टीट्यूशन डिसटिंगटिवनेस को उनके द्वारा देखा गया। उनके द्वारा अभिलेखों के प्रमाणों का परीक्षण किया गया। महाविद्यालय के लेखा विभाग एवं कार्यालय में भी अभिलेखों के प्रमाणों का परीक्षण किया गया। तत्पश्चात शिक्षण संबंधी मुद्दों पर विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों, अतिथि विद्वानों के साथ विचार विमर्श हुआ। स्टाफ के साथ चर्चा हुई। पीयर टीम ने रिपोर्ट लिखकर प्राचार्य के साथ साझा की।

Next Post

Omicron के खतरों के बीच 10 राज्यों में अपनी स्पेशल टीम भेजेगा केंद्र, जानें क्यों आई नौबत

Sat Dec 25 , 2021
नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार 10 राज्यों में अपनी स्पेशल टीम भेजेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार की इसकी जानकारी देते हुए कहा,”10 चिन्हित राज्यों में केंद्रीय टीमों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है, जिनमें से कुछ राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले लगातार […]