पांच घंटे के मेगा ब्लॉक के कारण ट्रेन निरस्त

नागदा, अग्निपथ। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन-भोपाल सेक्शन के बेरछा-कालीसिंध स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन व मशीन संबंधित कार्यों के लिये 22 फरवरी को पांच घंटे मेगा ब्लॉक रहेगा।

पश्चिम रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस(19339) ट्रेन 22 फरवरी को उज्जैन-भोपाल के बीच, भोपाल डॉ. अम्बेडरक नगर एक्सप्रेस (19324) निरस्त रहेगी। रतलाम-चंदेरिया खंड में ब्लॉक के कारण 21 फरवरी से 14 मार्च रतलाम-आगरा फोर्ट स्पेशल, रतलाम से चित्तौडगढ़़ के मध्य निरस्त, 20 फरवरी से 13 मार्च तक यमुना ब्रिज से चलने वाली गाड़ी चित्तौडगढ़़ तक आएगी तथा चित्तौगढ़ से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी।

21 फरवरी, 14 मार्च तक रतलाम-उदयपुर स्पेशल, रतलाम से चित्तौडगढ़़ के मध्य निरस्त रहेगी, उदयपुर रतलाम स्पेशल, चित्तौडगढ़़ तक आएगी तथा चित्तौगढ़ से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी, कोटा से चलने वाली कोटा मंदसौर स्पेशल, चित्तौडगढ़़ तक आएगी तथा चित्तौडगढ़़ से मंदसौर के मध्य निरस्त रहेगी।

21 फरवरी से 14 मार्च, 2022 तक मंदसौर से चलने वाली गाड़ी संख्या मंदसौर कोटा स्पेशल, मंदसौर से चित्तौडगढ़़ के मध्य निरस्त रहेगी तथा चित् तौडगढ़़ से कोटा के लिए चलेगी। डॉ अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19301 डॉ. अम्बेडकर नगर यशवंतपुर एक्सप्रेस का इंदौर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। डॉ. अम्बेडकर नगर यशवंतपुर एक्सप्रेस इंदौर स्टेशन पर 20.27 बजे आएगी तथा 20.37 बजे प्रस्थान करेगी।

Next Post

झाबुआ और आलीराजपुर जिले में 11 मार्च से लगेंगे भगौरिया हाट

Sat Feb 19 , 2022
इस बार कोविड का प्रकोप कम होने से ग्रामीणों में रहेगा अधिक उत्साह झाबुआ, अग्निपथ। झाबुआ और आलीराजपुर जिले में इस वर्ष 11 मार्च से भगोरिया हाट आरंभ हो रहे है। जिसकी छटा और रंग दोनो जिलो में एक पखवाड़े पूर्व से ही देखने को मिलेगी। ग्रामीणजन, विशेषकर युवक-युवतियां विश्व […]
Bhagoriya