बिना परमिट के जा रही थी बारात आरटीओ ने बस जब्त की

50 से अधिक वाहनों के देखे दस्तावेज

धार, अग्निपथ। जिले में चलाई जाने वाली यात्री बसों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आरटीओ ज्ञानेंद्र वैश्य ने बिना परमिट चलाई जा रही एक और निजी यात्री बस को जब्त किया है। वही जिला परिवहन अधिकारी वैश्य ने बताया उनकी टीम द्वारा जिले भर में यात्री बसों के साथ अन्य वाहनों की लगातार चैकिंग की जा रही है। जिसमें अभी तक एक यात्री बसों को जब्त किया व आरटीओ आफिस पहुँचाया गया जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी यात्री बसों की चालानी बिना परमिट ले जाई जा रही निजी यात्री बस अलीराजपुर की ओर से जब्त किया गया है। बस को जब्त करने के बाद उसे आरटीओ कार्यालय में रखा गया। वही अन्य बसों पर भी चलानी कार्रवाई भी की गई व अन्य वाहनों के भी दस्तावेज जांच की गई बस को आरटीओ कार्यालय में रखा गया है। वही पकड़ी गई बस से चालन राशि भरवाई जाएगी

50 से अधिक वाहनों की जांच की गई

इंदौर अहमदाबाद रोड व अन्य जगह मिलाकर 50 से अधिक जगह बसों व अन्य वाहनों को रोक कर जांच की गई वही लगभग 20 हजार रुपए की चलानी कार्रवाई की गई वही बसों के ड्राइवरों को भी समझाईश दी गई कि राग साईट से वहान ना गुजारे व बसों में सभी नियमो का पालन करे यात्री के लिए बसों में आरटीओ द्वारा पानी की व्यस्था भी देखी गई ।

आगे भी की जाएगी कार्रवाई-

जिले में यात्री बसों की लगातार चैकिंग की जा रही है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि कलेक्टर ने निदेश पर करवाई हो रही वही बिना परमिट टैक्स फ़िटनेश जीपीएस की जांच की जा रही है
ज्ञानेंद्र वैश्य आरटीओ धार

वाहनों की जांच करती आरटीओ टीम
धार शहर में अलग-अलग चौराहे पर स्पार्ट लगाकर बस अन्य वाहनों को रोका गया तो उनके दस्तावेज जांचे गए दस्तावेज पूर्ण नही होने पर उन पर चालानी कार्रवाई की गई वहीं शहर में कार्रवाई का पता लगते कई बसों ने अपने रास्ते बदल लिए व कहीं पर कार्रवाई को देखते हुए ड्रेस पहन लगे वही अवरलोड वाहनों को पकड़ कर चालान बनाए गए।

Next Post

गप्पू यादव हत्याकांड में फैसला 20 मई को !

Wed May 18 , 2022
नौ हैं आरोपी, नौ साल पहले निगम परिसर में मारी थी गोली उज्जैन,अग्निपथ। पार्षद व एडवोकेट प्रेम कुमार यादव (गप्पू भैया) की करीब नौ साल पहले उज्जैन नगर निगम परिसर में गोली मारकर हुई हत्या के केस में सुनवाई पूरी हो गई। इस बहुचर्चित हत्याकांड के प्रकरण में नीमच कोर्ट […]