गजब डेमेज कंट्रोल: 15 वार्डो में भाजपा-कांग्रेस में सीधी भिड़ंत

bjp vs congress

54 वार्डो के समर में मैदान में बचे 183 उम्मीदवार, 137 उम्मीदवारों के नाम वापस

उज्जैन। नगर निगम चुनाव में इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनैतिक दलों ने गजब का डेमेज कंट्रोल किया है। मंगलवार शाम तक की स्थिति में 54 वार्डो में 320 पार्षद पद के उम्मीदवार मैदान में थे। बुधवार को पूरे दिन दोनों दलों में चली कोशिशों के बाद अब केवल 187 पार्षद पद उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में बचे है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने बागी उम्मीदवारों पर जमकर नकेल कसी, नतीजा यह रहा कि शहर के 15 वार्डो में भाजपा और कांग्रेस के बीच ही सीधी भिड़ंत है, कोई तीसरा है ही नहीं। 20 वार्ड ऐसे है जहां तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, इनमें भी वार्ड ऐसे है जिनमें आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी खड़े किए है। मतलब साफ है कि भाजपा और कांग्रेस ने शहर के 30 वार्डो में बगावत पनपने ही नहीं दी। इसे दोनों ही दलों की बड़ी उपलब्धि कहा जाएगा।

बुधवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था। निर्दलीय या दल के प्रत्याशी के रूप में एक-एक वार्ड से कई-कई लोगों ने नामांकन जमा किए थे। पिछले चार दिनों से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में वोटों को नुकसान पहुंचाने वाले उम्मीदवारों की तलाश कर उन्हें मनाने की कोशिशें की गई। बहुत हद तक दोनों ही दल इसमें सफल भी रहे है।

महापौर के लिए अब केवल 5 उम्मीदवार

महापौर पद के चुनाव के लिए अब केवल 5 ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे है। कांग्रेस के उम्मीदवार महेश परमार, भाजपा के उम्मीदवार मुकेश टटवाल के अलावा आम आदमी पार्टी की तरफ से संतोष वर्मा, बहुजन समाज पार्टी की तरफ से प्रकाशचंद्र नरवरिया और निर्दलीय के रूप में एड्वोकेट बी.एल. चौहान चुनाव मैदान में शेष बचे है। अन्य 2 नामांकन वापस ले लिए गए है।

चुनावी फैक्ट

  • निकाय चुनाव के 54 वार्डो में अब 183 उम्मीदवार शेष बचे है।
  • 15 वार्डो में केवल 2-2 ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में आमने-सामने है।
  • 20 वार्ड ऐसे है जहां 3-3 प्रत्याशियों के बीच आपस में टक्कर है।
  • शहर के 11 वार्ड ऐसे है जहां 4-4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में आमने-सामने है।
  • 5 वार्ड ऐसे भी है जहां 5-5 प्रत्याशी मैदान में उतरे है।
  • वार्ड नंबर 46 ऐसा वार्ड है जहां 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
  • वार्ड नंबर 13 और 40 ऐसे वार्ड है जहां से 7-7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे है।

कहां से कौन मैदान में

वार्ड नंबरभाजपाbjp logoकांग्रेसcongress logoनिर्दलीय
1आभा कोरटनिकिता परमानंद मालवीय
2हेमंत गेहलोतमोती भाटीसुधीर सांखला
3पंकज चौधरीडा. चेनसिंह चौधरीनासिर बेलिम
4बबिता घनश्याम गौड़जयश्री विशाल यादवज्योति मालवीय, कृष्णाबाई
5दिलीप परमारआनंद देशवालीअशोक सिंह गेहलोत, धर्मेंद्र पंड्या, रविंद्र पंवार
6शिवेंद्र तिवारीतबरेज खानराजेश मीणा(आप), पवन शर्मा, प्रहलाद खांडेकर
7विजय सिंह कुशवाहललित मीणाराजेंद्र मालवीय(आप)
8गजेंद्र हिरवेराकेश गिरजेभगवान खांडेगर
9गजेंद्र सकलेचासपना जितेंद्र सांखलाअशोक मंडलोई, संतोष सोहन आंचलिया
10गब्बर भाटीराहुल भाटीदिनेश सांखला काका
11चंदा बीहजरा बी जाहिद हुसैनफरीदा बी
12बादल गुप्ताछोटेलाल मंडलोई
13हाजी रियाज कुरैशीइमरान युसूफजलीलउद्दीन कुरैशी(आप),अब्दुल हफीज(बसपा),अर्जुन मालवीय, मोहम्मद इरफान, शाकिर हुसैन अंसारी
14सीमा योगेश परमालशाहिन मुजीब सुपारी वालाबानोबी सलीम कबाड़ी
15कलावती यादवमेघा नीलेश खुले
16राजेश बाथमहर्षवर्धन आजाद यादव
17राखी मांगू कड़ेलरूबी सुनील कछवायअनीता परमार
18राजेश बौरानारवि राय
19रजनी नरवरियापूनम मोहित जायसवालगुलअफशा अंसारी(आप)
20प्रकाश शर्माराजेश बाथली
21संजीव खन्नाअर्पित महेश दुबे
22सोनल अजय जोशीमाया राजेश त्रिवेदी
23रजत मेहताभरत पंड्याअखिलेश पंड्या(आप), रीतेश खाबिया
24सुशील श्रीवासविजय यादव
25डा. योगेश्वरी राठौरसोनिया ठाकुरसीताबाई बैस
26गीता रामीप्रेमलता ओमप्रकाश रामी
27तबस्सुम आसिफरूखसाना अनवर नागौरीनेहा नागौरी(आप),साबराह बी
28सत्यनारायण चौहानरेखाबेन गेहलोत
29रामेश्वर दुबेशेलेंद्र यादवअमित यादव, योगेंद्र गुप्ता
30डा. इरशाद खानमनजमा बी फिरोज पठानशबाना आसिफ हुसैन
31अलसलमा बीनाजिया सादिक कुरैशी
32प्रभादेवी मिश्राशमशाद मेहताब लालारजनी राठौर(आप),हेमलता पंकज जैन
33लीलाबाई वर्माबंटी गौंडभगवान गौंड
34भारती विजय चौधरीकुंदन मालीअशोक माली, तेजकरण गेहलोत
35संग्राम सिंह भाटियाअशोक उदयवालमहेशप्रसाद तिवारी(आप)
36दुर्गाशक्तिसिंह चौधरीशिवानी लक्ष्मण मीणाकुमोदिनी सुनील सिंह भदौरिया
37सुरेंद्र मेहरलालचंद भारतीएड्वोकेट संतोष सिसोदिया
38अनिल गुप्ताअजय छाबड़ा
39जितेंद्र कुवालजितेंद्र तिलकर
40जानीबाई राठौरमोनिका महेश परमारममता निर्मल, निकिता राठौर, निर्मला बौड़ाना, पूजा मालवीय, सावित्री मालवीय
41पुरूषोत्तम मालवीयसुंदरलाल मालवीयकमलेश धंधेरे(आप),इंदर मालवीय(बसपा), महेंद्र
42अंजली पटेलशांति भायलगोकुल राधेश्याम वर्मा, प्रेमलता गेहलोत
43सुरभि सुनीललक्ष्मी आनंद बागोरिया
44नीलम राजा कालरादीक्षा बाशलमोनिका धीरेंद्र जैन
45धर्मेंद्र बरूआराजेंद्र गब्बर कुवालशिवप्रकाश मेहर(आप), राजेश मेहर
46कैलाश प्रजापतगोपाल यादवछोटेलाल परिहार(आप)
47दिव्या बलवानीइंद्रा सुभाष यादवविमलाबाई(आप), अचला शर्मा, राजकुमारी जैसवार, प. उषा मिश्रा
48अंशु गोपाल अग्रवालरामकुंवर पोरवालजयश्री व्यास (आप), मंजूला शर्मा
49आभा कुशवाहरचना यादवरोमा सोनी, विपुला शानू टांक
50नवीता विकास मालवीयमंजू धीरेंद्र चौबेअमृता अरूण देशपांडे
51आशिमा सेंगरदीपिका वीनू कुशवाहआरती खरे
52दीपिका जितेंद्र रावसुलेखा राजेंद्र वशिष्ठपूनम ब्रजभूषण यादव(आप),सावित्री मालवीय(बसपा), शोभा श्रीवास्तव
53निर्मला करण परमारदीपिका सुरेंद्र मरमटअन्नू सिंदल, संतोषबाई बारोड,सुनीता राजेश सोलंकी
54सुगनबाई बाबूलाल वाघेलारेखा कमल चौहानअन्नपूर्णा बाई(बसपा)

Next Post

बडऩगर: 54 उम्मीदवार मैदान में, भाजपा के 4 बागी भी

Wed Jun 22 , 2022
बडऩगर,अग्निपथ। नगर पालिका चुनाव में 18 वार्ड में पार्षद पद के लिए आखिरकार उम्मीदवारों की साफ तस्वीर बुधवार को नाम वापसी के बाद सामने आ गई है। 101 उम्मीदवारों ने नामांकन भर ताल ठोंकी थी। जिसमें से 47 ने अपने नाम वापस लेकर चुनावी रण छोड़ दिया है। इस प्रकार […]