‘नालायक गैंग’ के नाबालिगों ने चुराए 16 लाख के दो पहिया वाहन

dhar vahan chori nabalig 15 07 22

कुक्षी पुलिस ने चार नाबालिगों को किया गिरफ्तार, 15 वाहन जब्त

धार, अग्निपथ। कुक्षी पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इनके पास से चोरी किए गए 15 वाहन जब्त किए हैं। जिनकी कीमत 16 लाख रुपए है। खुद को नलायक गैंग कहने वाले गिरोह के सभी 9 सदस्य नाबालिग हैं। जिनमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनको वाहन चोरी के धंधे में लाने वाले दो आरोपियों को पुलिस तलाश रही है।

दरअसल, कुक्षी थाने में पदस्थ उप निरीक्षक दिलीप तडेवला एवं उनकी टीम को सूचना मिली कि करीब तीन दिन पूर्व आलीराजपुर रोड स्थित ब्राइट स्कूल के पास से चोरी हुई स्कूटी एक लडक़ा लेकर तहसील ग्राउण्ड में खड़ा है। तत्काल टीम तहसील ग्राउण्ड कुक्षी पहुंची तो पुलिस को देखकर स्कूटी लेकर खड़ा एक लडक़ा आजाद कॉलोनी तरफ भागा। जिसका पीछा कर पकड़ा तो उसके पास जो स्कूटी मिली वह चोरी गई स्कूटी ही निकली। स्कूटी चालक से नाम पता व उम्र संबंधी पूछताछ करने पर वह नाबालिग निकला। उससे उप निरीक्षक दिलीप तडेवला द्वारा सादे कपडों में पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने एक गैंग बना रखी है जिसका नाम ‘नालायक गैंग’ रखा है। जिसमें लगभग 9 सदस्य हैं और सभी नाबालिग हैं।

ऐसे पड़ी चोरी की आदत

पूछताछ में आरोपी नाबालिग ने बताया कि रौनक चौहान निवासी बाग व श्याम मेड़ा निवासी टाण्डा हमें एक शादी में मिले थे। जिनसे हमारी दोस्ती हुई थी। वहीं उन दोनों ने लालच दिया था कि तुम लोग सब अभी कम उम्र के हो तुम पर कोई शक नहींकरेगा। तुम मोटर सायकल का ताला तोड़ कर उसके वायरों को जोड कर मोटर सायकल चालू कर लेना और कस्बे में कहीं पर भी सूनसान जगह पर छिपा दिया करना। 2- 4 दिन में जब मामला ठंडा हो जाये तो हम आयेंगे और तुम्हारी बताई जगह से मोटर सायकल उठाकर ले जायेंगे।

रौनक व श्याम ने नाबालिगों को एक-दो मोटर सायकल के ताले तोडऩा और वायरों को जोडकर बिना चाबी के स्टार्ट करना सिखाया था। मोटर सायकल चोरी होने के बाद यह दोनों बालकों के बताये स्थान से मोटर सायकल रात में आकर ले जाते थे। उसके एवज में नाबालिगों को 2000-2500 रुपये दे देते थे। इक्कठा पैसा पाकर आरोपी चारों बालक उस पैसे से शराब, सिगरेट पीने और घूमने फिरने में खर्च करते थे। एक मोटर सायकल देने पर जब बिना काम किये 2200 से 2500 रुपये मिले तो इनके मन में और पैसा कमाने की लालच आ गई।

नाबालिगों ने विभिन्न स्थानों से अभी तक पूछताछ के मुताबिक करीब 23 मोटर सायकले चुराना कबुल किया। जिसमें से इन नाबालिग आरोपियों के बताये गये स्थानों से 15 मोटर सायकले बरामद कर ली गई है। 8 मोटर सायकले रौनक व श्याम के मिलने पर बरामद होगी तथा उसके अलावा रौनक एवं श्याम से अन्य चोरियों का भी खुलासा होगा।

नगर किनारे तय था मिलने का स्थान
पूछताछ में इन बालकों ने बताया की रौनक और श्याम ने इन्हे बताया था कि, हमसे कभी भी मोबाईल वगैहरा से संपर्क मत करना तथा खुद भी मोबाईल का उपयोग मत किया करो। इन सभी ने गायत्री कॉलोनी के पीछे नहर किनारे अपना एक स्थान निर्धारित किया हुआ था। जहां ये रोज शाम को जाकर बैठते थे तथा दो-तीन दिन में रौनक व श्याम भी वही आ जाते थे और बालकों द्वारा चोरी की गई मोटर सायकलों को प्राप्त कर लेते थे।

इन पर केस दर्ज

रौनक चौहान निवासी महाकालपुरा बाग, थाना बाग, श्याम मेड़ा निवासी ग्राम बागुली थाना टाण्डा, चार नाबालिग।

इनका रहा योगदान

गिरोह व इतनी बड़ी वाहन चोरी का खुलासा करने में उप निरीक्षक दिलीप तडेवला, सउनि विमल त्रिपाठी, प्रआर प्रमोद, आर राहुल सोलंकी, आर सतीश, आर जितेन्द्र, आर वेस्ता, आर 247 प्रदीप का विशेष योगदान रहा है। जिन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक धार द्वारा की गई है।

बरामद दो पहिया वाहनों का विवरण

बजाज पल्सर (एमपी-11-एमवी-9829), टीवीएस ज्यूपीटर (एमपी-11-एमआर-8057), हीरो सीडी डिलक्स (एमपी-11-एमबी-7539), हीरो स्पलेण्डर (एमपी-11-एमएच-2043), हीरो सीडी (एमपी-09-एमएक्स-9605), बजाज पल्सर आरएस बगैर नंबर, बजाज पल्सर 125 सीसी बगैर नंबर, यामाहा बगैर नंबर, बजाज पल्सर 150 सीसी बगैर नंबर, सहित अन्य गाडिय़ां जब्त की।

Next Post

रेल्वे द्वारा उमरनी फाटक के पास मिट्टी का भराव उंचा करने से खेतों में 20 फीट तक जलभराव हुआ

Fri Jul 15 , 2022
नागदा, अग्निपथ। आई.ओ.डब्ल्यू. नागदा के द्वारा रेल्वे ब्रिज से उमरनी फाटक के बीच नई रेल्वे लाईन का कार्य चल रहा है जिसमें रेल्वे द्वारा लाईन के आसपास मिट्टी का भराव आसपास के खेतो से उंचा कर दिया गया है। जिसके कारण बारीश का पानी खेतो में घुस रहा है तथा […]