ओला ड्राइवर ने धर्म छिपाकर फंसाया, इंदौरी लडक़ी से लव जिहाद

बोला- 4 निकाह भी जायज

इंदौर, अग्निपथ। इंदौर से राजस्थान गई युवती से लव जिहाद जैसा मामला सामने आया है। वहां शाहरुख नाम का आरोपी उससे राजू बनकर मिला। करीबी बढ़ाकर उससे शादी कर ली। 5 महीने बाद युवती को आरोपी की सच्चाई पता चली।

युवती का आरोप है कि युवक ने धर्म और शादीशुदा, 2 बच्चों का पिता होने की बात छुपाई थी। अब इंदौर लौट चुकी पीडि़ता ने अपने पति और उसके परिवार पर धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और बंधक बनाकर रखने, धमकाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को 2 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फिलहाल जेल में है।

सोमवार को कोर्ट में बयान से पहले तक आरोपी पक्ष के लोगों ने पीडि़ता को फोन कर धमकी दी। पीडि़ता ने इस मामले में थाने में अलग से शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही आरोपी पक्ष की धमकी देने वाली कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है।

उदयपुर में ओला बुक करने से हुई पहचान

25 वर्षीय पीडि़ता का कहना है कि मैं लगभग 10 महीने पहले अपनी सहेली के साथ इंदौर से उदयपुर गई थी। यहां मुझे और मेरी सहेली को एक होटल में हाउसकीपिंग का जॉब मिला था। हम दोनों ने उदयपुर रेलवे स्टेशन से होटल जाने के लिए ओला ऐप से टैक्सी बुक कराई थी। यहां मैं पहली बार कैब ड्राइवर शाहरुख (29 साल) से मिली। उसने बातचीत में अपना नाम राजू उर्फ राजकुमार बताया। इसके बाद हमारी जान पहचान हो गई और रोज रूम से होटल तक लाने-छोडऩे के लिए मैं उसे ही कॉल करने लगी।

कुछ दिन तक हमारी सामान्य दोस्ती रही, लेकिन करीब 7 महीने पहले उसने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया। मैं भी उससे प्यार करने लगी थी और मैंने भी उसे हां कह दिया। इसके बाद लगभग 5 महीने पहले हमने कोर्ट मैरिज कर ली और साथ रहने लगे।

पहली शादी के बारे में पूछा, तो बोला- हमारे धर्म में जायज है

दीपावली के समय मुझे पता चला कि उसका असली नाम राजू नहीं शाहरुख है और वह पहले से शादीशुदा है। उसके 2 बेटे हैं। एक 7 साल का और दूसरा 4 साल का है। जब मैंने उससे अपना धर्म और उससे भी बड़ी बात अपनी शादी और बच्चों की जानकारी छिपाने के बारे में पूछा तो वो मुझसे बोला कि हमारे धर्म में तो चार शादियां जायज हैं। तू भी मुसलमान बन जा, धर्म परिवर्तन कर ले और मेरे साथ चलकर मेरे घर में रह। उसने बात नहीं मानने पर मुझे जान से मारने की धमकी भी दी।

इंदौर आई तो यहां भी कॉल कर देता रहा धमकी

उसकी असलियत पता चलने के बाद मैं उदयपुर से इंदौर आ गई। शाहरुख यहां भी मुझे कॉल कर धमकी देने लगा। इस पर मैंने परिवार के लोगों और पूर्व सरपंच सुभाष चौधरी, सतीश पटेल और जनपद सदस्य रमेश जी और हिंदू जागरण मंच के लोगों से मदद मांगी। सभी को पूरी घटना बताई। मामले में सभी थाने पहुंचे और क्षिप्रा पुलिस के अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद मैंने पुलिस के कहने पर कॉल कर शाहरुख को परिवार से बातचीत करने के लिए इंदौर बुलाया। उसके यहां आते ही पुलिस ने केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।

पहली पत्नी के आए कॉल से खुल गया राज

रात में शाहरुख मेरे साथ ही रहता था। जबकि दिन में पहली पत्नी के साथ। एक दिन शाहरुख के मोबाइल पर उसकी पहली पत्नी का कॉल आया। उसने बताया कि वह शाहरुख की पत्नी बोल रही हूं। युवती ने कहा कि यह मोबाइल तो उसके पति राजू उर्फ राजकुमार का है। इस पर शाहरुख की पत्नी ने कहा कि कई साल से उसके पति ही यह नंबर चला रहे हैं। इसके बाद युवती ने राजू उर्फ शाहरुख की आईडी चेक की। जिसमें आधार कार्ड से उसकी सही पहचान सामने आई।

Next Post

इंदौर के खालसा कॉलेज में कमलनाथ की एंट्री पर बवाल

Wed Nov 9 , 2022
कीर्तनकार बोले- शर्म करो, 1984 में सिखों को बर्बाद करने वाले का गुण गान बंद करो इंदौर, अग्निपथ। मंगलवार को इंदौर के खालसा कॉलेज में प्रकाश पर्व पर आयोजित कीर्तन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे और मत्था टेका। इस पर पदाधिकारियों ने उन्हें सरोपा सौंपा और सम्मान किया। कमलनाथ […]