सीएम आज इंदौर में:इंदौर को देंगे इंटरनेशनल कार्गो की सौगात, अब सीधे शुरू हो जाएगी इंदौर, पीथमपुर से रोजाना करीब 25 टन माल की आवाजाही

इंदौर। यहां से इंटरनेशनल कार्गो की शुरुआत बुधवार से होने जा रही है। इसके बाद इंदौर से अपना प्रोडक्ट भेजने में उद्योगपति-व्यापारियों को आसानी हो जाएगी। इंदौर, पीथमपुर से रोजाना करीब 25 टन माल की आवाजाही होती है जो वाया दिल्ली-मुंबई होकर आता-जाता है। अब यहां से व्यापारी अपना माल सीधे दुनिया में कही भी भेज सकेंगे। सबसे खास बात यह है कि यदि सीधी कार्गो फ्लाइट नहीं है तो व्यापारी यहां से कस्टम करवाकर बुक कर सकेंगे। उन्हें दिल्ली-मुंबई में दोबारा कस्टम नहीं करवाना होगा।

बुधवार को सीएम शिवराजसिंह चौहान इसका उद्घाटन करेंगे। सांसद शंकर लालवानी ने कहा इंटरनेशनल कार्गो की शुरुआत इंदौर सहित प्रदेश के लिए गर्व की बात है। वहीं, पहले कार्गो फ्लाइट दिसंबर के आखरी सप्ताह में शुरू होने वाली थी लेकिन सीएम का उस समय दौरा स्थगित हो गया था। इस वजह से अब इंटरनेशनल कार्गो की शुरुआत हो रही है।

Next Post

उज्जैन में 20 जनवरी से लगेंगे रेडियो फ्रिक्वेंसी स्मार्ट मीटर

Wed Jan 6 , 2021
उज्जैन । पश्चिम क्षेत्र बिजली कंपनी ने रतलाम शहर में रेडियो फ्रिक्वेंसी स्मार्ट मीटर की स्थापना के बाद पहले माह के बिल जारी किए है। बगैर रीडर की मदद से इन बिलों में त्रुटि की संभावना नगण्य है। साथ ही ये बिल माह की अंतिम तिथि की रीडिंग के साथ […]