झितरखेड़ी गांव में पुलिस पर पथराव, गाडिय़ों के कांच फोड़े

पुलिसकर्मी, जेसीबी ड्राइवर सहित 9 जख्मी, 29 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। घट्टिया विकासखंड के झितरखेड़ी गांव में शुक्रवार की शाम जमकर हंगामा हुआ है। यहां ग्रामीणों के एक समूह ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। पथराव के दौरान 8 पुलिसकर्मियों व एक जेसीबी ड्राइवर को चोंटे आई है। इसके अलावा करीब 4 शासकीय वाहनों के कांच भी फूट गए है। गांव में सुरक्षा बतौर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

शुक्रवार की शाम राजस्व विभाग का अमला एक जेसीबी मशीन लेकर झितरखेड़ी गांव में करीब 300 वर्गफिट जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे था। गांव में शासकीय भूमि के एक हिस्से पर 2 दिन पहले भीम आर्मी से जुड़े कुछ सदस्यों ने डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर इसके आसपास तार फेसिंग कर दी थी। ग्राम पंचायत की ओर से एसडीएम व तहसीलदार को इसकी लिखित शिकायत की गई थी। इसी शिकायत के आधार पर राजस्व का अमला प्रतिमा को छोडक़र शेष आसपास का अतिक्रमण हटाने गांव में पहुंचा था।

जैसे ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही खत्म हुई, प्रशासनिक अमला वापस लौट रहा था। इसी बीच गांव में रहने वाले दलित परिवारों के सदस्यों ने जेसीबी चालक पर हमला कर दिया। जेसीबी चालक पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस बल व अधिकारी वापस गांव लौटे तो उन पर भी पथराव हो गया। देखते ही देखते विरोध उग्र हो गया और ग्रामीणों ने जेसीबी व पुलिस वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया। तीन पुलिस वाहन और जेसीबी के कांच फोड़े गए है।

मुख्य झगड़ा प्रतिमा की स्थापना का

झितरखेड़ी गांव पाटीदार बाहुल्य है। इस गांव में पंचायत ने कुछ दिन पहले गांव के एक हिस्से में शासकीय भूमि को सर्व समाज के उपयोग के लिए आरक्षित करने का प्रस्ताव पारित किया था। पंचायत के इस प्रस्ताव को फिलहाल हरी झंडी नहीं मिली है। इसके पहले ही भीम आर्मी के सदस्यों ने प्रस्तावित जगह पर डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर आसपास तार फेसिंग करवा दी थी। राजस्व टीम ने प्रतिमा के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की, इसके आसपास का अतिक्रमण हटवा दिया था।

29 लोग नामजद हुए

देवकरण पिता रणछोड़, मंजुलाल पिता जगन्नाथ, धीरज भैय्यालाल, ईश्वर जगन्नाथ, धर्मराज सूरजमल, बाबूलाल जगन्नाथ, शंकरलाल कालु जी, राजेश मांगीलाल, दिनेश रणछोड़, अनोखीलाल रणछोड़, राजेश मांगीलाल, विष्णु भेरूलाल, जितेंद्र राजाराम, जयराम राजाराम, लाखन पिता जगदीश, माखन पिता जगदीश, जीवन पिता अंबाराम, मोहनलाल पिता मुन्नालाल, राजकुमार, ओखम बापूलाल, गोकुल, जीवन पिता बद्रीलाल, मोहनलाल, रामचंद्र खेमाजी, कमल पिता देवाजी, भगवान सिंह पिता बद्रीलाल, दिलीप पिता गणपत लाल। इन सभी के खिलाफ शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, बलवा व अन्य धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है।

इन्हें लगी पत्थरों से चोट

एएसआई वीरेंद्र सिंह परिहार, एसआई पीएस यादव, आरक्षक अरविंद यादव, आरक्षक साक्षी जोशी, सैनिक मोहनलाल, शिवशंकर, एएसआई बाबूलाल पटेल, एएसआई सूरसिंह बामनिया, आरक्षक बाबूलाल पटेल व जेसीबी का चालक।

Next Post

महिला ने रस्सी का फंदा बनाकर लगाई फांसी

Sat Feb 4 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। छत पर गई महिला जब काफी देर तक नीचे नहीं आई तो सास उसे देखने पहुंची। महिला कमरे में रस्सी के फंदे पर लटकी हुई थी। बेगमबाग कालोनी में रहने वाली शमाबी पति सगीर (32) को दोपहर 2 बजे के लगभग सास ने छत पर बने कमरे में […]