शिव कुंड शिवकुंडेश्वर महादेव पर आज शबरी जयंती पर होगा भव्य आयोजन

चुनावी वर्ष के चलते गर्माई राजनीति, विधानसभा के सभी दावेदार होंगे शामिल

पेटलावद। ग्राम पंचायत पाचपीपला, भील कोटडा, देवली, कालीघाटी, हमीरगढ़, जामली, और बेकल्दा के सुन्दर सुरम्य मनोहारी पहाड़ियों के बीच स्थित श्रीं शिवकुंडेश्वर महादेव की शरण में शबरी धाम बसा है। जहां रविवार को आज शबरी जयंती होने पर उक्त पंचायत वासियों द्वारा अभुत्व पुर्ण कार्यक्रम आयोजित हों रहा है। जिसमें राम लखन सीता मईया की खोज में निकले थे और माता शबरी को दर्शन देकर उनकी वषों पुरानी तपस्या का फ़ल देने के साथ ही शबरी माता द्वारा राम को खिलाए झूठे बैर का भी आत्मिय दृश्य दर्शाया जायगा। उक्त आयोजन को लेकर विगत एक माह से तैयारियां चल रही जिसके परिणाम स्वरूप उक्त आयोजन बड़े स्तर पर होना तय है ।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष मालू डामर की रुचि ने अन्य दावेदारों को किया सक्रिय

चुनावी वर्ष के चलते क्षेत्र की राजनीति पूरी तरह से गर्माई हुई है, कल होने वाले इस आयोजन न केवल पेटलावद विधानसभा के सभी दावेदार शामिल होंगे बल्कि दूसरी विधानसभा से यहां दावेदार पहुचेंगे। आयोजन को लेकर सबसे पहले जिला पंचायत उपाध्यक्ष मालू डामर में सक्रियता दिखाई जिसके बाद आयोजन बड़े स्तर पर भव्य होने की चर्चा शुरू हो गई, मालू डामर की ओर से आयोजन में बड़ी संख्या भक्तों को आने के आह्वान के पोस्टर पेटलावद नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में लगाये गए वही शोसल मीडिया पर भी आयोजन को लेकर मालू समर्थक सक्रिय रहे जिसके चलते कांग्रेस विधायक मैडा और पूर्व विधायक निर्मला भूरिया सहित विधानसभा पेटलावद से विधानसभा की दावेदारी रखने वाले कई दावेदार सक्रिय हो कर इस आयोजन में रुचि ले रहे हैं ।

Next Post

बिनोद मिल के विस्थापितों पर टूटा पंचायत के नोटिस का कहर

Sat Feb 11 , 2023
3 दिवस में 2 लाख 85हजार जमा करने का मिला फरमान उज्जैन, अग्निपथ। बिनोद मिल की चाल से दिसंबर 2022 में विस्थापित हुए कुछ परिवारों को ग्राम सुरासा, आगर रोड़ उज्जैन स्थित भवनों में अस्थाई रूप से शिफ्ट किया गया था। इनमें अधिकांश ऐसे परिवार थे जिनके पास किराया देने […]