महिदपुर में बर्ड फ्लू की आशंका : गंगावाड़ी उपवन में दो दिनों में 94 कौओं की मौत

डोंगरगांव व बड़नगर में चिंता

महिदपुर, विजय चौधरी। महिदपुर के बारापत्थर क्षैत्र के अंतर्गत गंगावा?ी उपवन में दो दिनों में 94 कौओं की मौत होने की जानकारी सामने आई है। गुरुवार को 74 कौओं व एक सिया बाज मृत अवस्था में पाए गए। दुसरे दिन शुक्रवार को फिर 20 कौओं व तीन अन्य पक्षी मृत अवस्था में पाए गए।

तहसीलदार विनोद शर्मा ने बताया कि महिदपुर में गुरुवार व शुक्रवार को कुल 94 कौओं व एक सिया बाज को मृत पाया गया। वन व पशु विभाग के सहयोग से सभी मृत पक्षीयों को एकत्रित करके दफनाया गया है। जिला पशु चिकित्सा अधिकारी हरिवल्लभ त्रिवेदी का कहना है कि इन दिनों कौओं में की स्ट्रेन की बिमारी चल रहीं है। महिदपुर में 94 कौओं व चार अन्य पक्षी मृत अवस्था में पाए गए है। जिनको दफनाया गया है। साथ ही हमारी टीम के सदस्य अलर्ट पर है।

विशेष अलर्ट

महिदपुर का गंगावाड़ी उपवन शिप्रा नदी से लगा हुआ है । साथ ही नगर पालिका परिषद द्वारा फिल्टर प्लांट हेतु नदी का पानी यही से पंपिंग किया जाता हैए जिसे नगर की जनता को उपयोग हेतु सप्लाई किया जाता है । यदि कोई बर्ड फ्लु का संक्रमित पक्षी नदी में गिरता है तो प्रशासन को सावधानी बरतना जरुरी होगी। अन्यथा पुरे शहर को नलो में प्रदाय किया जाने वाला पानी संक्रमित होकर बीमारी फैला सकता है।

सालिया खेड़ी में मृत मिला कौवा बर्ड फ्लू की आशंका

मृत कौवे को उठाते लोग।

डोंगरगाँव, अग्निपथ। ग्राम सालिया खेड़ी में वार्ड क्रमांक 16 मैं रहवासियों द्वारा बीमार कोवों की सूचना पत्रकार को दी गई पत्रकार द्वारा बर्ड फ्लू जैसी बीमारी को देखते हुए ग्राम पंचायत को सूचना दी गई ग्राम पंचायत के साथ पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे जहां मृत कौवे को ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि श्याम मनोहर पाटीदार,सचिव बनवारी लाल पाटीदार द्वारा गांव से दूर ले जाकर 2 फीट गड्ढा खोदकर कोवों को दफनाया गया।साथी ही ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि अगर कहीं भी बीमार पक्षी देखे तो उससे दूर रहे और इसकी सूचना तुरंत ग्राम पंचायत को देवें।

बड़नगर, बर्डफ्लू रोग को लेकर प्रशासन सतर्क

बड़नगर में मृत मिला कौवा

बडऩगर,अग्निपथ। संचालनालय पशु पालन विभाग के निर्देशानुसार उज्जैन जिले मे बर्डफ्लु रोग उदभेद की स्थिति निर्मित हुई है। जिसके चलते जिलाधीश आशिष सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में बर्डफ्लु रोग उदभेद की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अनुविभागी अधिकारी डॉ. योगेश भरसट द्वारा विभिन्न अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये गये है।

एसडीएम भरसट ने बताया तहसील में 4 कोऐ मृत पायें गये। जिन्हे विधिवत तरीके से दफन किया गया है। जिसके दृष्टिगत समस्त ग्रामों मे बर्डफ्लु रोग उदभेद की स्थिति में प्रतिबंधात्मक उपायों, रोकथाम नियंत्रण एवं सतर्कता हेतु अनुभाग स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय नियंत्रण कक्ष / दल गठन किया गया है जो दल बर्डफ्लु एवं रोग उदभेद पक्षी मरने की सूचना प्राप्त कर उन्हें मौके पर विधिवत दफन करने की कार्रवाई करेगें तथा जनमानस में सतर्कता हेतु इस बिमारी का प्रचार प्रसार करेगें। साथ ही समस्त तहसील क्षेत्र में टीम द्वारा अन्य पक्षीय में उदभेद के संबंध मे सर्वे किया जावेगा।

Next Post

कार खरीदने का ट्रेंड बदला:एंट्री लेवल की बजाए मॉडर्न और फीचर रिच कारों की तरफ बढ़ा लोगों का रुझान

Sat Jan 9 , 2021
20 ऑटो निर्माताओं के लिए काफी चुनौती भरा रहा लेकिन पिछले साल की सेल्स रिपोर्ट में कई दिलचस्प आंकड़े देखने को मिले। 15 साल से बाजार में मौजूद मारुति स्विफ्ट ने पहली बार अपने ही ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिनी कार ऑल्टो को पछाड़ कर भारत की बेस्ट […]