4 मई को होगा भूमिपूजन, निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर
उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर के सामने वाले हिस्से में 24 मीटर चौड़ी सडक़ का निर्माण जल्द ही शुरू होने जा रहा है। महाकालेश्वर मंदिर परिसर विस्तार योजना के फेस-2 के इस कार्य के लिए 4 मई को भूमिपूजन होगा। रविवार की शाम कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने 4 मई से पहले अतिक्रमण हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।
महाकालेश्वर मंदिर के ठीक सामने वाले हिस्से में बने 11 मकानों का जिला प्रशासन द्वारा करीब एक साल पहले ही अधिग्रहण किया जा चुका है। भारत माता मंदिर के सामने से लेकर महाकाल थाने के नजदीक वाले हिस्से तक बनने वाली 24 मीटर सडक़ के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। रविवार की शाम मंदिर क्षेत्र में पहुंचे कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने मंदिर समिति प्रशासक संदीप सोनी के साथ प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि 4 मई से पहले किसी भी सूरत में इस क्षेत्र से सभी अस्थाई अतिक्रमण हटवा दिए जाए। कलेक्टर ने कहा कि अगले एक या दो दिन में महाकालेश्वर मंदिर परिसर में इंट्रेंस टनल का निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा।
कलेक्टर ने बताया कि टनल का काम कांक्रीट का है लिहाजा इसे किसी भी सूरत में सावन महीने से पहले पूरा किया जाना जरूरी है। संबंधित ठेकेदार को 2 महीने में निर्माण पूरा करने को कहा गया है। सावन महीने से पहले टनल का काम पूरा कर लिया जाएगा।