स्वच्छता संकल्प को लेकर नगर परिषद की टीम ने बस स्टैंड पर किया श्रमदान

स्वच्छ थांदला-सुंदर थांदला बनाने के लिए जनभागीदारी जरूरी: नपाध्यक्ष लक्ष्मी पणदा

थांदला, अग्निपथ। मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान के अंतर्गत नगर परिषद थांदला द्वारा वार्ड क्रमांक 9 बस स्टैंड पर सोमवार सुबह 11 बजे श्रमदान किया गया। साथ ही नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों, स्वच्छताकर्मियों और आम लोगों तो स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई।

नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति लक्ष्मी सुनील पणदा ने आम जनता से आग्रह किया कि कचरा इधर उधर नही फेंकते हुए कचरा वाहन में ही डालें। गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित करें। स्वच्छ थांदला-सुंदर थांदला बनाने में आमजन की भूमिका महत्वपूर्ण हो इसको लेकर आव्हान किया गया।

इसके साथ ही सभी लोगों ने सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया गया। जिसमें कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पणदा, नगर परिषद उपाध्यक्ष पंकज जागीरदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष व पार्षद समर्थ (गोलू) उपाध्याय, मंडल महामंत्री सुनील पणदा, मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौड़, पार्षद धापू वसुनिया, जितेंद्र (कन्नू) मोरिया, राजू धानक, पार्षद जगदीश प्रजापत, समाजसेवी अनिल भंसाली, सचिन सोलंकी, पिछड़ा मोर्चा के दीपक राठौर, स्वच्छता निरीक्षक गौरांक सिंह राठौर, लेखापाल विजय गिरी, दरोगा टिट्या देवदा, गौरव सिसोदिया, रमेश बैरागी, करण सहित समस्त मित्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन यशदीप अरोड़ा ने किया। आभार स्वच्छता निरीक्षक गौरांक सिंह राठौर ने व्यक्त किया।

Next Post

परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए परेशान हो रहे विद्यार्थियों के लिए अवकाश के दिन विंडो खुलवाई कुलपति ने

Mon May 1 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय की ऑनलाइन परीक्षा आवेदन का मंगलवार को आखिरी दिन है। लंबे समय से फॉर्म जमा करने की लिंक बंद है, और सोमवार को जब लिंक खुली और संभागभर के विद्यार्थी यूनिवर्सिटी पहुंचे तो पता चला कि सोमवार को 1 मई का अवकाश है। मायूस विद्यार्थियों को […]