दो तस्करों को गिरफ्तार 53 अवैध हथियार और 8 जिंदा कारतूस जब्त

धार, अग्निपथ। अवैध हथियारों के खिलाफ धार जिले में पुलिस की लगातार कार्रवाई के परिणाम सामने आ रहे हैं। ताजे मामले में मनावर पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 53 अवैध हथियार व 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

मनावर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाकानेर से हथियार की सप्लाई करने के लिए जाने वाला है। सूचना पर से पुलिस टीम ने आरोपी राहुल पिता किशोर जाति सिकलीगर उम्र 27 साल निवासी चिकली मोहल्ला बाकानेर थाना मनावर जिला धार को घेरा बंदी कर पकडा। मौके से आऱोपी के कब्जे से बारह बोर के 2 देशी कट्टे, बारह बोर के 5 जिन्दा कारतूस व बिना नम्बर की पल्सर मोटर साईकिल जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया।

अनुसंधान के दौरान आऱोपी राहुल पंजाबी से पूछताछ करते आऱोपी द्वारा अपने साथी गुरूचरण उर्फ गुरू उर्फ गुरूनंदन चावला निवासी बारिया गंधवानी व अन्य साथी के साथ मिलकर बाकानेर व बारिया के जंगल में अवैध हथियार बनाना कबूल किया। आरोपी राहुल पंजाबी ने बताया कि कुछ बने हुए देशी कट्टे व पिस्टल मैंने अपने घर के पीछे छुपाकर रखे हैं। जिस पर से मनावर पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशादेही पर से 02 देशी पिस्टल, 29 देशी बारह बोर के कट्टे बरामद किये गये।

अनुसंधान के दौरान साथी आऱोपी गुरूचरण उर्फ गुरूनंदन चावला निवासी बारिया को थाना मनावर पुलिस एवं सायबर शाखा टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर ग्राम बारिया के पीछे जंगल से गिरफ्तार किया। आऱोपी के कब्जे से कुल 20 देशी बारह बोर के कट्टे व अवैध हथियार बनाने के उपकरण (ड्रील मशीन, ग्राईंडर, कटर, पाईप के टुकडे, स्टोव, प्लायर, पेचकश , हथोडी, छैनी, लकड़ी के टुकडे ) बरामद किये गये ।

आरोपियों से जब्त सामान

पुलिस ने आरोपी राहुल के कब्जे 31 बारह बोर देशी कट्टे, 02 देशी पिस्टल, 12 बोर के जिंदा कारतुस व बिना नंबर की प्लसर मोटर साइकिल जब्त की गई। वहीं आरोपी गुरूचरण के कब्जे स 20 देशी 12 बोर के कट्टे व अवैध हथियार बनाने के उपकरण ड्रील मशीन, ग्राईंडर, कटर, पाईप के टुकड़े, स्टोव, प्लायर, पेचकस, हथोड़ी, छेनी, लकड़ी के टुकड़े आदि जब्त किए गए। इस तरह कुल 51 देशी कट्टे, 02 देशी पिस्टल व 8 जिंदा कारतुस बरामद किए। जिनकी किमत 3 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है।

आरोपी राहुल व गुरुचरण का अपराधिक इतिहास

पकडे गए दोनो आदतन अवैध हथियार बनाने व विक्रय करने के आदि है, आरोपी राहुल पंजाबी को वर्ष 2020 व 2021 मे भी अवैध हथियारो का जखिरा ले जाते मनावर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वही आरोपी गुरुचरण को 2005 में पुलिस थाना जावरा शहर जिला रतलाम ने एवं वर्ष 2019 में राजस्थान राज्य की एटीएस एवं एमओजी पुलिस जयपुर ने गिरफ्तार किया था।

इस टीम को इनाम की घोषणा

कार्रवाई में एसडीओपी मनावर धीरज बब्बर, थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक कमलेश सिंगार, थाना प्रभारी टांडा गुलाब सिहं भयडिय़ा, सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, उपनिरीक्षक राहुल चौहान, अभिषेक जाधव चौकी प्रभारी बाकानेर, नीरज कोचले, चौकी प्रभारी सिंघाना, भुपेन्द्र खरतिया, दिलीप कुमार तडेवला, सउनि राजेश हाडा, रामसिंह गौर, प्रधान आरक्षक विजय सिंह भाटी, राजेशसिंह चौहान, सर्वेशसिंह सोलंकी, संजय सोलंकी, आरक्षक राघवेन्द्रसिंह परमार का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह ने टीम को नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Next Post

बडऩगर पुलिस ने पकडी 23 पेटी अवैध शराब

Wed Aug 30 , 2023
बडऩगर, अग्निपथ। पुलिस ने एक कार से अवैध शराब पकड़ी है। जबकि कार चालक फरार बताया जा रहा है। पकड़ी गई शराब पांच लाख से अधिक की बताई जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडऩगर महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डी.बी.एस. तोमर व टीम द्वारा 29 अगस्त […]