अवैध गैस रिफलिंग पर गैंस टेंकर और 19 कमर्शियल टंकिया जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार

धार, अग्निपथ। जिला सायबर सेल और सरदारपुर पुलिस ने अवैध गैस रिफलिंग के कारोबार के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने एक गैंस टेंकर और लाखों रुपए के कमर्शियल गैस टंकियां जप्त की हैं। आरोपी इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित होटल पर अवैध गैस रिफलिंग का कारोबार कर रहे थे। पुलिस ने वास्तु अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि इन्दौर-अहमदाबाद हाइवे पर स्थित तेजाजी राजस्थानी होटल के पास ग्राम फुलगावडी में अवैध रुप से गैस रिफिलिंग का कारोबार किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर सायबर सेल और सरदारपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तेजाजी राजस्थानी होटल पर कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों जयपालसिंह पिता महेन्द्रसिंह निवासी पटार मोहल्ला जिला अशोकनगर (गैस टेंकर ड्रायवर), संजय पिता सुभाष, संतोष पिता मोहन, गजेन्द्र पिता कांजी व दिनेश पिता सरदार (सभी निवासी ग्राम खरेली थाना सरदारपुर जिला धार) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों पर वास्तु अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। कार्रवाई में सायबर सेल धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, रामसिंह गौर, विजय सिंह भाटी, राजेश सिंह चौहान, बलराम भंवर, शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रशांत सिंह चौहान, अंकित रघुवंशी, भानु प्रताप सिंह राजपूत व थाना प्रभारी सरदारपुर निरीक्षक प्रदीप खन्ना, मनोज परमार, प्रताप, प्रियतम, हरिशंकर की भूमिका रही।

Next Post

मंडी व्यापारी रैली के रूप में महाकाल मंदिर पहुंचे, सरकार-अफसरों को सदबुद्धि के लिए ज्ञापन

Fri Sep 8 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। अनाज मंडी के व्यापारी हड़ताल के 15 दिन बाद भी सुनवाई नहीं होने से नाराज होकर महाकाल की शरण में पहुंचे। मंडी गेट से रैली निकालकर महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान महाकाल को ज्ञापन देकर सरकार को सद्बुद्धि देने की अर्जी लगाई है। ताकि उनकी लीज रेंट […]