भाजपा नेता गामड़ पर शासकीय बालू रेत चोरी का प्रकरण दर्ज करें

कांग्रेस ने दिया ज्ञापन, पूर्व सरपंच की भ्रष्टाचार के प्रकरण में शीघ्र गिरफ्तारी की भी मांग

सरदारपुर, अग्निपथ। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर द्वारा गुरूवार को सरदारपुर एसडीएम एवं एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें भाजपा नेता चुन्नीलाल गामड़ के खिलाफ शासकीय बालूरेत चोरी का मामला दर्ज करने व ग्राम पंचायत श्यामपुरा ठाकुर की पूर्व महिला सरपंच के खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार के प्रकरण में शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई।

जिला कलेक्टर के नाम पर दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत श्यामपुरा ठाकुर में शासकीय मांगलिक भवन वर्ष 2018 में आदिवासी बस्ती विकास मद से 10 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत हुआ था। जिसका कार्य पूर्ण न होने के बावजूद समस्त राशि ग्राम पंचायत द्वारा निकाल ली गई। ग्राम चिचोडिया में पेयजल मरम्मत, नई पाईप लाईन एवं मोटर के नाम पर 14 लाख रूपये निकाले गए।

जिसमे फर्जी बिल बिना मूल्यांकन राशि में भारी भ्रष्टाचार किया है जिसकी भौतिक स्थिति का निरीक्षण किया जाए। ग्राम चिचोडिया मे 14 लाख रूपये की पेयजल पाईप लाईन व पेयजल मरम्मत के कार्य के फर्जी बिल लगाकर राशि निकाली गई जिसकी भौतिक स्थिति का निरीक्षण किया जाए। वर्ष 2015 से जून 2022 तक मनरेगा मद के सभी निर्माण कार्य निस्तार तालाब, ग्रेवाल मार्ग, सुदूर सडक मार्ग सहित अन्य कार्य भी अपूर्ण है जिसकी जांच की जाए।

वर्ष 2015 से जून 2022 तक 14वॉ वित्त एवं 15वॉ वित्त के सभी निर्माण कार्य सीसी रोड, नाली निर्माण कार्य मे भारी भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी राशि निकाल ली गई एवं कार्य अपूर्ण है। 2015 से जून 2022 तक के केशबुक, बिल व्हाउचर व मुल्यांकन पुस्तिका की जांच की जावे।

जिला पुलिस अधीक्षक के नाम पर दिए गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि ग्राम पंचायत श्यामपुरा ठाकुर मे वर्ष 2015 से जून 2022 तक तत्कालीन सरपंच कृष्णाबाई के हस्ताक्षर के स्थान पर उसके पुत्र चुन्नीलाल उर्फ सुनील गामड के द्वारा सभी शासकीय दस्तावेज कुेशबुक, बिल व्हाउचर सहित अन्य दस्तावेजो पर हस्ताक्षर किए गए जो कि नियम विपरित है, साथ ही तत्कालीन सरपंच कृष्णाबाई के ऊपर वर्ष 2021 मे अपराध क्रं.136/21 धारा 420,409,13(1) मे दर्ज प्रकरण मे आज दिनांक तक गिरफ्तारी नही हुई है।

चुन्नीलाल उर्फ सुनील गामड वर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी व पूर्व सरपंच पुत्र ने 24 मई 2021 को ग्राम पंचायत श्यामपुरा ठाकुर में शासकीय मांगलिक भवन निर्माण की निर्माण सामग्री बालू रेत को रात्रि मे चोरी कर बेच दी थी। जिसका ग्राम सचिव एवं ग्रामीणजनो की उपस्थिति मे पंचनामा बनाया गया। जिसकी श्यामपुरा ठाकुर के सचिव द्वारा रेत चोरी के संबंध मे संबंधित के विरूध्द कार्यवाही करने के लिए तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व क्षेत्र सरदारपुर को आवेदन भी पंचनामा के साथ आवेदन प्रस्तुत किया गया था लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण चोरी का प्रकरण दर्ज नही हुआ था।

ज्ञापन का वाचन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार ने किया, इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, जिला महासचिव विरसन भगत, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी, विधायक प्रतिनिधी संजय जायसवाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बैरागी, धर्मेन्द्र पटेल, दिनेश चौधरी, छगन पाटीदार, बगदीराम सिंगार, अटल मारू, रूनिज ग्रेवाल, परवेज लोदी, बलराम मकवाना, राजेश गुण्डिया, पारस गुण्डिया, जीवन धाकड, विश्राम तडवी आदि उपस्थित रहे।

Next Post

गर्भगृह खुलेगा, सिर्फ सोलाधारियों को प्रवेश

Thu Sep 14 , 2023
श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के निर्णय : मंगलवार को उज्जैन वासियों को मिलेगी नि:शुल्क भस्मारती दर्शन अनुमति उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह दर्शन जल्दी ही खुलेंगे, लेकिन सिफ सोलाधारियों को ही प्रवेश मिलेगा। समिति का मानना है कि गर्भगृह में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड का अनुसरण होना […]