लाखों रुपए की शराब का जखीरा पकड़ा, 10 आरोपियों पर कायमी

जहरीली शराब के विरुद्ध आबकारी, राजस्व, पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई

धार, अग्निपथ। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के आदेशानुसार धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में जहरीली अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में धार जिले के वृत्त धार में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के दल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए धार के भडक़ला नाला में दबिश दि गई जहा चालु हाथ भट्टीयो एंव लगभग 16,500 किग्रा. महुआ लहान सैंपल लेकर नष्ट किया गया। कुल 330 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब, जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के अंतर्गत 08 एंव 34 (2) के 02 प्रकरण इस प्रकार कुल 10 प्रकरण कायम किये गए। उक्त संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 9,00,000/- रु है।

उपरोक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सत्यनारायण दर्रो, तहसीलदार भास्कर गाचले, अतिरिक्त तहसीलदार आदित्य शर्मा एवं शिव जारोलिया पुलिस विभाग से नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह धुर्वे तिरला थाना प्रभारी रंजीत सिंह बघेल उपनिरीक्षक बलजीत सिंह, राजेश चौहान, रवि वास्केल, ज्योत्सना यादव, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, श्रीमती बसंती भूरिया, देवेश चतुर्वेदी, चंदन सिंह मीणा, राजेश कुमार जैन प्रशांत मंडलोई उप निरीक्षक एस एन सिंगनाथ, मनोज अग्रवाल, राजकुमार शुक्ला एकता सोनकर, राजेंद्र सिंह चौहान, रोहित मुकाती, एंव आबकारी धार जिले का समस्त स्टाफ, सी एस पी कार्यालय स्टाफ थाना नौगांव एवं कोतवाली थाने का स्टाफ उपस्थित रहा।

Next Post

शासकीय जमीन पर फिर कब्जे की साजिश, प्रशासन ने की कार्रवाई

Fri Jan 22 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। उद्योग के नाम से वर्षों से कब्जाई करोड़ों रुपए की जमीन सरकारी अधिपत्य में आने के बाद फिर कब्जाने की साजिश रची जा रही है। मामला सामने आने पर शुक्रवार को तहसीलदार अभिषेक शर्मा ने मौके पर जाकर पंचनामा बना दिया। आगर रोड मुख्य मार्ग स्थिति नरेश जिनिंग […]