महाकाल लोक में दर्शनार्थियों को मिलेगा आरओ वाटर

1.11 करोड़ का सिस्टम पीथमपुर की माइलन लैबोरेट्री ने श्रद्धालुओं को किया समर्पित

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल लोक में अब श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल के लिए नया आरओ वाटर सिस्टम स्थापित किया गया है। प्लांट लगाने वाली कंपनी ने इसे आम लोगों के लिए समर्पित कर दिया है।

महाकाल लोक बनने के बाद से प्रतिदिन डेढ़ से 2 लाख श्रद्धालु बाबा महाकाल के दरबार में पहुंच रहे हैं। महाकाल लोक में श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके इसके लिए पीथमपुर की माइलन लैबोरेट्रीज लिमिटेड कंपनी में आरओ वाटर सिस्टम श्रद्धालुओं के लिए समर्पित किया है। महाकाल लोक में लगाए गए वाटर सिस्टम की कीमत 1.11 लाख रुपए है।

माइलन लैबोरेट्रीज लिमिटेड पीथमपुर के प्रमोद कुमार सिंह हेड ऑफ इंडिया अफ्रीका ओएसडी मैन्युफैक्चरिंग, गिरीश परगांवकर पीथमपुर-प्लांट हेड, कंपनी सीएसआर प्रमुख मिशेल डोमिनिका श्रद्धालुओं को सिस्टम समर्पित करने के लिए उज्जैन पहुंचे थे। महाकाल लोक में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह की मौजूदगी में वाटर सिस्टम का शुभारंभ किया गया। आरओ वाटर सिस्टम हैदराबाद से महाकाल लोग पहुंचा है।

Next Post

14 मार्गों का शीघ्र होगा कायाकल्प- महापौर

Mon Sep 18 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। कायाकल्प अभियान अन्तर्गत नगर निगम सीमा क्षैत्र की 14 मुख्य सडक़ों का मरम्मत एवं डामरीकरण कार्य किया जाकर कायाकल्प किया जाएगा। महापौर मुकेश टटवाल ने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अविलंब कार्यवाही पूर्ण कर सडक़ों का कार्य आरंभ किया जाए। शासन द्वारा कायाकल्प अभियान चलाकर सडक़ों […]
नगर निगम