अनाधिकृत कॉलोनी पर कसने लगा प्रशासन का शिकंजा

एडीएम कार्यालय ने किया तलब, नगर पालिका ने मांगे दस्तावेज

आगर मालवा, अग्निपथ। जिला जेल के पीछे बैजनाथ महादेव मंदिर मार्ग के समीप बनाई जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को लेकर की गई शिकायत के बाद प्रशासन ने अनाधिकृत कॉलोनी निर्माण करने वाले कॉलोनाइजर पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एडीएम न्यायालय ने कॉलोनाइजर को नोटिस जारी कर 27 अक्टूबर को पेशी के दौरान तलब किया है। वहीं नगर पालिका ने भी संबंधित जमीन के सभी दस्तावेज व अनुमतियां लेकर बुलाया है।

ज्ञात हो कि शहर के दो जागरूक लोगो ने कलेक्टर बंगले से कुछ ही दूरी पर अवैध रूप से नियम कायदों को तांक में रख कर बनाई जा रही अनाधिकृत कॉलोनी के संबंध में दस्तावेजी साक्ष्य के साथ कलेक्टर राघवेंद्र सिंह व नगर पालिका परिषद आगर को शिकायत की थी। कलेक्टर सिंह द्वरा तत्परता दिखाते हुए उक्त मामले की जांच अपर कलेक्टर आगर को सौंपी गई।

जिसके बाद अपर कलेक्टर आरपी वर्मा के हस्ताक्षर से शिकायतकर्ता को सूचना पत्र भी जारी किए गए है। जिसमे लिखा है, कि ग्रीन बेल्ट की जमीन का नियम विरुद्ध डायवर्सन कराकर अवैध कॉलोनी बनाने की शिकायत के संबंध में पेशी दिनाक 27 अक्टूबर 2023 को मेरे समक्ष उपस्थित हो कर रिकॉर्ड(दस्तावेज) प्रस्तुत करे।

वही नगर पालिका परिषद आगर द्वारा अनाधिकृत कॉलोनी निर्माण करने वाले अजय पाटीदार पिता रामप्रसाद पाटीदार (बालाजी डेवलपर्स) को नोटिश जारी किया गया है। जिसमे लिखा है, कि शिकायकर्ता द्वारा बताया गया है कि बालाजी डेवलपर्स प्रो. अजय पाटीदार द्वारा जिला जेल के पीछे वाली भूमि सर्वे नंबर 264/5, 264/6, 264/7, 265/2, 266/2/1 266/3/1/4 सर्वे नंबर में अवैध रूप से प्लाट विक्रय किये जा रहे है।

नगर पालिका ने संबंधित कॉलोनी निर्माण करने वाले लोगो को 3 दिवस में कॉलोनी से सम्बंधित सम्पूर्ण दस्तावेज निकाय की निर्माण शाखा में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। प्रशासन व नगर पालिका द्वारा दिए गए नोटिस व सूचना पत्र से अवैध कॉलोनी निर्माण करने वाले लोगो मे हडक़ंप मचा हुआ है।

Next Post

36 घंटे निगरानी के बाद इंदौर से पकड़ाया फरार शराब माफिया सिद्धार्थ जायसवाल

Thu Oct 19 , 2023
धार, अग्निपथ। जिले के राजगढ़ निवासी जिस शराब माफिया को 13 माह से जिले की पुलिस पकडऩे में नाकाम रही उसे इंदौर क्राइम ब्रांच ने धरदबोचने में सफलता हासिल कर ली है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने शराब माफिया सिद्धार्थ जायसवाल को गिरफ्तार कर उसे धार क्राइम ब्रांच और दिग्ठान पुलिस […]